वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह उस समय हलचल मच गई, जब बेंगलुरु से आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1086) में उड़ान के दौरान एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की. घटना के बाद विमान के सभी यात्रियों और क्रू में चिंता का माहौल बन गया, जहां पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट सुबह 8:14 बजे बेंगलुरु से रवाना हुई थी और 10:20 बजे वाराणसी पहुंची. सफर के दौरान अचानक एक यात्री कॉकपिट की तरफ गया और दरवाजा खोलने के लिए पासकोड भी डाल दिया.
कैप्टन ने हाईजैक की आशंका को देखते हुए दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. इस बीच केबिन क्रू ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन उस यात्री के सात साथी भी वहां पहुंच गए और अंदर जाने का प्रयास करने लगे. स्थिति बिगड़ने पर पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. जैसे ही विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा, CISF की टीम सक्रिय हो गई और आठों यात्रियों को हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लिए गए सभी यात्रियों से बाबतपुर पुलिस चौकी ले जाकर पूछताछ की जा रही है. घटना के बारे में विमान में मौजूद एक अन्य यात्री ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया, जिससे बाद मामला और सुर्खियों में आ गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार अभीतक यह तथ्य सामने आए हैं कि संबंधित यात्री वॉशरूम की तलाश करते हुए कॉकपिट एरिया तक चला गया था. हालांकि, पूरी घटना की जांच की जा रही है और अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजी गई है.