Changur Baba conversion racket: सिर्फ अय्याश ही नहीं देशद्रोही भी है मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर! पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

Abhishek Shandilya 08 Jul 2025 11:04: PM 3 Mins
Changur Baba conversion racket: सिर्फ अय्याश ही नहीं देशद्रोही भी है मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर! पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा
  • धर्म परिवर्तन की आड़ में विदेशी संगठनों का ख़ास बना, करोड़ों की रकम जमा की, कई हिन्दुओं का परिवार तोड़ा
  • गैंग के सदस्य चालीस बार इस्लामिक देशों की यात्रा पर गए,सपा सरकार में ज़मीन पर कब्जा कर भू-माफिया बना!
  • योगी के बुलडोज़र पर कहता ये बाबा गोरखपुर जाएगा, लेकिन किसने सोचा था, बाबा बुलडोज़र सीने पर चढ़ाएगा !

Changur Baba conversion racket: छांगुर बाबा के केस में अब ED का एक्शन होगा, क्योंकि ATS रिपोर्ट तैयार करके ED को देगा. छांगुर बाबा को रिमांड के दौरान NIA भी पूछताछ करेगी, UP में जो खेल चल रहा है वो कितना गहरा है? कहां कहां उसके तार फैले हैं? योगी आदित्यनाथ के राज़ में ये खेल कब से चल रहा था? 50 से ज्यादा बैंक खातों का पता चला है, इसी खाते में लेन देना होता था. क्या पैसा पाकिस्तान से भी आता था? क्या फंड किसी संगठन से लिया गया है, इसपर जांच हो रही है, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा प्लान बनाया है कि छांगुर बाबा की कलई खुल जाएगी!

अधिकारियों को भी अंगूठी देकर उन्हें फंसाता, कई अधिकारी जाल में फंसे, जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का तरीका इतना शातिर था कि नौकरी में तरक्की का सपना लेकर पढ़े-लिखे लोग भी मिलते. देखते ही देखते वो बाबा बन गया, अवैध धर्मांतरण पर UP में रोक है, लेकिन ये छांगुर बाबा अपने गैंग के साथ एक कोठी से पूरी कहानी चला रहा था! और उसी कोठी में दिन रात योगी को कोसता, मुस्लिम विरोधी बताता.

उसने अंगूठी-नग बेचने का काम शुरू किया था. सियासत में दांव आजमाने के लिए 2015 में पंचायत चुनाव में उतरा और प्रधान बना. यहीं से उसका दबदबा बढ़ने लगा. गांव के कई लोग उससे जुड़ने लगे. तभी उसने धर्म परिवर्तन कराकर अपनी साख बनाने की सोची. साथ ही सियासत में बेटे महबूब को मजबूत करने की रणनीति बनाई. साल 2021 के पंचायत चुनाव में बेटे महबूब को प्रधान के पद पर चुनाव लड़ाया, मोटी रकम भी खर्च की मगर जीत नहीं हो सकी. नवीन और नीतू का धर्म परिवर्तन कराने के बाद छांगुर के पास पैसे की कमी दूर हो गई. वो बेटे को पंचायत की ही सियासत में सफल बनाने की योजना पर काम कर रहा था. इसी दौरान वो एटीएस के शिकंजे में आ गया. यहां चौंकाने वाला खुलासा होता है!

की-पैड मोबाइल रखने वाले बाबा की कहानी बेहद हैरान करने वाली निकली, साधारण फोन देखकर किसी को अंदाजा नहीं होता है कि ये इतना अमीर होगा. नीतू के पास I-Phone था, जबकि छांगुर बाबा लग्जरी गाड़ी से अपनी अय्याशी भी करता.वो कार चलाता, नीतू हमेशा इसके साथ रहती! नीतू का भी धर्म परिवर्तन करा कर नसरीन बना चुका था 

छांगुर प्रधान बनने के बाद भी बाइक से ही चलता था। नीतू का पति नवीन का साथ मिलने के बाद लग्जरी वाहनों से चलने लगा। वह लग्जरी वाहनों का शौकीन हो गया। छांगुर के एक करीबी ने बताया कि इस साल वह वाहनों का काफिला बढ़ाने की तैयारी में था। मगर एटीएस की कार्रवाई के बाद सारी तैयारी धरी रह गई है। जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा लोगों को प्रभावित करने के लिए नग वाली अंगूठी भेंट करता था. नौकरी में तरक्की मिलने का दावा करता था. हमेशा पान खाने वाला बाबा महंगी उंगूठी बेचता, ATS की पूछताछ में लाखों की अंगूठी का पता चला है. जहां से उसने खुद को 100 करोड़ का मालिक बना लिया!

“ATS की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ जिसमें नवीन रोहरा, नीतू नवीन रोहरा और नवीन की बेटी का धर्म परिवर्तन दुबई से कराया जाना दिखाया गया। दुबई में 16 नवंबर 2015 को अल फारूख कमर बिन खताब सेंटर में धर्मांतरण किया गया, जिसे दुबई सरकार के इस्लामिक अफेयर एवं चैरिटेबल एक्टिविटी डिपार्टमेंट से प्रमाणित किया गया। एटीएस को पासपोर्ट की जांच से पता चला कि नवीन, नीतू आदि 16 नवंबर 2015 को दुबई में थे ही नहीं। ऐसे में धर्मांतरण की प्रक्रिया भी सवालों से घिर गई है

आजमगढ़ के देवगांव में छांगुर के रिश्तेदार व सहयोगियों पर अवैध धर्मांतरण कराने के मामले की एफआईआर दर्ज है. 2023 में ये मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें छांगुर के भतीजे सबरोज, रशीद, साले का लड़का शहाबुद्दीन और रिश्तेदार गोंडा के रेतवागाड़ा निवासी रमजान को नामजद करते हुए 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इससे साफ है कि आजमगढ़ में छांगुर अपना ठिकाना बना रहा था. कई आलीशान कोठी अब तक बना चुका था. उसमें तुम्हें पार्टनर बनाऊंगा. नीतू का धर्म परिवर्तन करवाकर नसरीन बना चुका था. हालांकि अब योगी के एक्शन से हड़कंप मच गया है. योगी ने ऐसे मामले पर खुलकर आदेश दिया है कि छांगुर को मिट्टी में मिला देंगे!

Changur Baba conversion racket Jamaaluddin luxury lifestyle exposed ATS action on religious conversion Dubious Dubai conversion certificate

Recent News