बिहार चुनाव: इंडिया ब्लॉक ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन को दीघा सीट से मैदान में उतारा

Amanat Ansari 14 Oct 2025 04:06: PM 1 Mins
बिहार चुनाव: इंडिया ब्लॉक ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन को दीघा सीट से मैदान में उतारा

पटना: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कजिन और पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन की पूर्व उम्मीदवार दिव्या गौतम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पटना की प्रतिष्ठित दीघा सीट से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार होंगी. एक मशहूर स्टेज आर्टिस्ट दिव्या को बीजेपी के मौजूदा विधायक संजीव चौरसिया का सामना करना पड़ेगा. बिहार में इंडिया गठबंधन के घटक दल सीपीआई-एमएल ने दीघा सीट से दिव्या को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.

सीपीआई-एमएल के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि वे 15 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. पटना यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा दिव्या ने मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई की. वे करीब साढ़े तीन साल तक पटना विमेंस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रहीं. कॉलेज के दिनों से ही वे राजनीति में सक्रिय हैं. 2012 में पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव में वे प्रेसिडेंट पद के लिए आईसा की उम्मीदवार थीं, जहां उन्हें दूसरा स्थान मिला.

पहले दिव्या 64वीं बीपीएससी परीक्षा में चुनी गईं और बिहार सरकार में सप्लाई इंस्पेक्टर का पद मिला. लेकिन सरकारी नौकरी करने की बजाय उन्होंने सामाजिक कार्य और रिसर्च का रास्ता चुना. वर्तमान में दिव्या जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) क्वालिफाई पीएचडी रिसर्च स्कॉलर हैं. दिव्या के मैदान में आने से दीघा विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. बीजेपी अपनी मौजूदा विधायक संजीव चौरसिया को ही दीघा से उतारने की तैयारी में है.

दीघा बिहार की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है, जहां करीब 400 पोलिंग बूथ हैं और 4 लाख से ज्यादा वोटर हैं. दीघा सीट 2008 के परिसीमन के बाद बनी. 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू की पूनम देवी ने जीत हासिल की. उसके बाद 2015 में बीजेपी के संजीव विधायक बने. 2020 में उन्होंने फिर जीत दर्ज की और सीपीआई-एमएल के शशि यादव को हराया. 2020 में संजीव को 97,044 वोट मिले, जबकि सीपीआई-एमएल के शशि यादव को 50,971 वोट मिले.

Sushant Singh Rajput INDIA bloc BJP CPI-ML

Recent News