लोकसभा चुनाव 2024: मैनपुरी में भिड़े भाजपा और सपा के कार्यकर्ता, पथराव की भी खबर

Global Bharat 07 May 2024 01:38: PM 1 Mins
लोकसभा चुनाव 2024: मैनपुरी में भिड़े भाजपा और सपा के कार्यकर्ता, पथराव की भी खबर

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के दौरान बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान पथराव की भी खबर आ रही है, जिससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है.

बताया गया है कि यहां पर भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंहब के पुत्र सुमित प्रताप सिंह पहुंचे थे. इस दौरान हंगामा शुरू हो गया और देखते ही देखते मामला पथराव तक पहुंच गया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार को 10 सीट के लिए मतदान हो रहा है. उनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली की सीट शामिल हैं. सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.

इस चरण में 100 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले का अधिकार 1.88 करोड़ मतदाताओं के पास होगा. इनमें एक करोड़ से अधिक पुरुष मतदाता और 87 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं. 

Recent News