बिहार की राजधानी पटना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बेखौफ अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं केस दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि वारदात में जान गंवाने वाले पूर्व मंडल अध्यक्ष पेशे से पुजारी भी थे. आरजेडी नेता ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में तमंचे पर डिस्को हो रहा है.
वारदात पटना सिटी के चौक थाना इलाके में हुई. हमलावर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना शर्मा के गले से सोने की चेन छीनना चाह रहे थे, लेकिन मुन्ना शर्मा ने उनका विरोध किया. जिसके बाद आरोपियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है साथ ही शहर के कई हिस्सो प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. घटना पर बात करते हुए आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पिछले एक महिने में 2 बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी गई. बिहार में महा जंगलराज आ गया है.
घटना पटना सिटी के एक रेस्टोरेंट के पास की बताई गई है. जानकारी मिली है कि पटना सिटी निवासी श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा अपने कुछ रिश्तेदारों को ऑटो में बिठाने गए थे. इसी क्रम में बाइक सवार बदमाशों ने उनसे सोने की चेन लूटने का प्रयास किया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज द्वारा अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए एनएमसीएच अस्पताल में भेज दिया है. वहीं वारदात के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही और गश्ती दल ना होने की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना को लेकर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हम सब इस घटना से आहत हैं. पटना पुलिस लगी हुई है और जल्दी हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस ने इसे गंभीरता के साथ लिया है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था कई राज्यों से अच्छी है. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के क्राइम आंकड़ों को लेकर उनपर निशाना साधा.