Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान की हालत गंभीर, धारदार हथियार से कई बार हुआ हमला

Global Bharat 16 Jan 2025 01:51: PM 1 Mins
Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान की हालत गंभीर, धारदार हथियार से कई बार हुआ हमला

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है. गुरुवार तड़के चार बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया. सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके हेल्थ को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि करीना कपूर सहित अन्य लोगों का कहना है कि उनकी हालत ठीक है. वहीं विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि इस प्रकार की खबर में स्पष्ट जानकारी इसलिए नहीं दी जाती है, क्योंकि भीड़ के उग्र होने का खतरा रहता है. सूत्र दावा कर रहे हैं कि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

सूत्रा दावा करते हैं कि उनके शरीर पर 6 जगह वार किया गया है. हालांकि इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि एक्टर सैफ अली खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के घर पर ये हमला हुआ. चोर ने एक्टर सैफ अली खान पर धारदार चाकू से हमला भी कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए. सैफ अली खान की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसके मुताबिक उन पर हमला हुआ जिसका एक्टर ने डट कर हीरो की तरह मुकाबला किया. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. 

उनके घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं. मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की इसके बाद आधिकारिक बयान जारी किया गया. मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ को घटना के बाद लीलावती में को इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं उसके बाद आरोपियों की जांच के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है.

बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है. उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं. ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना काफी हैरान करने वाली हैं. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई भी हुई. बांद्रा पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

saif ali khan health update saif ali khan latest health updates saif ali khan health saif ali khan live updates

Description of the author

Recent News