सुहागरात पर पति से बोली- 'आज नहीं सो सकती साथ', तीन बजे भोर में खुला कांड

Amanat Ansari 01 Oct 2025 07:06: PM 1 Mins
सुहागरात पर पति से बोली- 'आज नहीं सो सकती साथ', तीन बजे भोर में खुला कांड

नई दिल्ली: राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में एक चौंकाने वाली घटना ने इलाके को स्तब्ध कर दिया है. शादी की पहली रात को दुल्हन ने दूल्हे के सामने एक ऐसी शर्त रख दी, जिसने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया. यह मामला धोखाधड़ी, चोरी और साजिश से जुड़ा है, जिसकी शिकायत अब पुलिस ने दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित पक्ष ने बताया कि जितेंद्र नामक एक बिचौलिए ने आगरा की एक लड़की से उनका रिश्ता जोड़ा था.

इस रिश्ते के लिए उन्हें दो लाख रुपये का भुगतान किया गया. शादी की सभी रस्में जयपुर में धूमधाम से संपन्न हुईं और परंपराओं के अनुसार विवाह हो गया. उसके बाद नवविवाहित दुल्हन को दूल्हे के किशनगढ़ वाले घर ले जाया गया. विवाह के बाद दूल्हे की मां ने अपनी बहू को सोने के गहने पहनाए. लेकिन जब दूल्हा सुहागरात मनाने कमरे में गया, तो दुल्हन ने साफ कह दिया, "आज रात हम दोनों एक साथ नहीं रह सकते. हमारे परंपराओं में ऐसा प्रथा नहीं है."

सादगीभरा परिवार इस बात को उनकी रस्म मानकर मान गया, जो वास्तव में एक सोची-समझी चाल का हिस्सा साबित हुई. रात के लगभग तीन बज रहे थे जब दूल्हा प्यास लगने पर उठा. कमरे में नजर दौड़ाई तो दुल्हन का कहीं नामोनिशान नहीं. अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे सोने के आभूषण व नकदी सब गायब थे. इस सनसनीखेज खुलासे से परिवार में कोहराम मच गया.

परिजन फौरन दुल्हन की तलाश में बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, मगर कोई सुराग हाथ न लगा.पीड़ितों ने तत्काल मदनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने केस ले लिया है और अब दुल्हन तथा बिचौलिए जितेंद्र की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. दोनों आरोपी अभी तक फरार हैं.

Looteri Dulhan Fake bride fraud Marriage fraud in Rajasthan Kishangarh fraud

Recent News