नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया. कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के भौराबारी गांव में एक युवक ने अपनी ही बहन को नहर में धकेलकर जान से मार डाला. वजह बनी बहन का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग, जिससे भाई को आपत्ति थी.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी आदित्य यादव ने सोमवार को 19 साल की अपनी बहन नित्या यादव का कत्ल कर दिया. नित्या इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी और तीन साल से एक युवक के साथ उसके चक्कर चल रहे थे. भाई ने उसे बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन नित्या टस से मस न हुई.
रविवार को वह बिना किसी को बताए घर से गायब हो गई और रात भर गुमशुदा रही. अगले दिन सुबह खबर मिली कि वह एक ढाबे पर उसी लड़के के साथ मशगूल थी. गुस्से से भरे आदित्य ने बहन को ढाबे से बुलाया और घर लौटते वक्त बहाने बनाकर उसे एक वीरान इलाके में ले गया.
वहां बहन ने साफ कह दिया कि वह उस रिश्ते को नहीं तोड़ेगी. यह सुनते ही आरोपी ने पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर नहर में फेंक दिया. कत्ल के बाद वह करीब डेढ़ घंटे तक शव के किनारे चुपचाप बैठा रहा, फिर खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
थाने के इंचार्ज रोशन सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने कहा कि पिता के गुजर जाने के बाद वह बहनों व छोटे भाई की देखभाल कर रहा था और मजदूरी से गुजारा चला रहा था. पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज भेज दिया है, जबकि जांच जारी रखी जा रही है.