UP में नहीं थम रही 'बुलडोजर बाबा' की रफ्तार? इस बार राजेश, बीहू, गजेंद्र के अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त

Amanat Ansari 01 Jan 2025 04:10: PM 1 Mins
UP में नहीं थम रही 'बुलडोजर बाबा' की रफ्तार? इस बार राजेश, बीहू, गजेंद्र के अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त

Bulldozer action in Bareilly: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई लगाता जारी है. मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इस बार बरेली की पांच अवैध कॉलोनियों पर बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) के द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई मंगलवार 31 दिसंबर को की गई थी. दावा किया जा रहा है कि ये कॉलोनियां अवैध थी. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कार्रवाई के दौरान BDA के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए भी मौजूद रहे.

इस दौरान बीडीए के उपाध्यक्ष ने बताया है कि नक्शा पास कराए बिना बनाई जा रही कॉलोनियों पर आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. बीडीए के उपाध्यक्ष ने बताया है कि राजेश मौर्य, बीहू शर्मा, गजेंद्र पटेल आदि लोग बरेली के लाल फाटक रोड, दूरदर्शन टावर के सामने लगभग 8000 क्षेत्रफल में कॉलोनी के लिए सड़क बनवा रहे थे. उपाध्यक्ष ने जानकारी दी है कि यह सड़क बिना नक्शा पास कराए बनवाए जा रहे थे.

बीडीए के उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि लाल फाटक पर ही सुलेमान, गजेंद्र पटेल की ओर से करीब 7000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कॉलोनी के विकास के लिए अवैध निर्माण कराया जा रहा था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों जगहों पर निर्माण कार्य ध्वस्त करने के उपरांत टीम थाना कैंट पहुंची और यहां भी करीब 4000 वर्ग मीटर में बुलडोजर से अवैध निर्माण को ढहाया गया. साथ ही कैंट क्षेत्र में ही दो अन्य स्थान पर करीब 25000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में भी निर्माण कार्य को गिराया गया. उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

और कहां-कहां चला बुलडोजपर?

  1. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर को सीबीगंज और कैंट क्षेत्र में बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी.
  2. 19 दिसंबर को रहपुरा चौधरी क्षेत्र में अवैध तरीके से बसाई जा रहीं पांच कॉलोनियों पर भी बुलडोजर एक्शन लिया गया था.
  3. 12 नवंबर को पहाड़गंज रोड पर स्थित बिचपुरी में अवैध कॉलोनी पर निर्माण को ध्वस्त किया गया था.
  4. वहीं, 9 अक्टूबर को 6 अन्य अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर गरजा था. ये निर्माण रजपुरा माफी, खजुरिया और धौरेरा माफी में कराए जा रहे थे.
bareilly bulldozer action bulldozer action bulldozer action in bareilly bareilly news

Recent News