लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब घटना हुई, जिसने यात्रियों में हड़कंप मचा दिया. बुधवार रात करीब 1 बजे, दो युवक एक सफारी कार लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंचे. कार पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था. इन युवकों ने करीब 500 मीटर तक प्लेटफॉर्म पर अपनी कार को ऐसे चलाया जैसे मानों ये पूरा प्लेटफार्म मानों उन्होंने योगी सरकार से खरीद लिया हो. इस पुरे घटनाक्रम के दौरान यात्रियों में भगदड़ मच गई. गनीमत ये रही इस पुरे घटनाक्रम के दौरान किसी को कोई नुक्सान नहीं पंहुचा.
कार प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही लोग अपना सामान समेटकर इधर-उधर भागने लगे. लोग समझ नहीं पाए कि यह अचानक क्या हो रहा है. क्योंकि यात्री प्लेटफार्म पर ट्रैन का इंतजार कर रहे थे और अचानक से उनके सामने सफारी गाड़ी घूमने लगी. मौके पर मौजूद एक यात्री ने बताया, हम प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक एक कार तेज़ी से हमारे पास से गुजरी. इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते, प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई.
प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर उस समय कोई ट्रेन नहीं थी, इसलिए भीड़ कम थी. अगर वहां ट्रेन होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. यात्रियों ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी सफारी कार को जब्त कर लिया. यह सफारी यूपी 32 एफए 8989 हितेश तिवारी नामक युवक की थी, जो सरोजनीनगर का निवासी है. वह कार चला रहा था और उसके साथ बंथरा निवासी शिवांश चौधरी भी था. बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक शराब के नशे में थे.
इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. यह घटना न केवल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि यात्रियों की जान को भी खतरे में डालने वाली थी. रेलवे प्लेटफॉर्म जैसे सार्वजनिक जगह पर इस तरह की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं और प्रशासन को इस तरह की घटनाओं से सख्ती से निपटना चाहिए.