छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष पर युवती ने लगाए यौन शोषण के आरोप, चाचा बाला- चाची के साथ भी बनाए अवैध संबंध

Amanat Ansari 15 Sep 2025 08:35: PM 2 Mins
छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष पर युवती ने लगाए यौन शोषण के आरोप, चाचा बाला- चाची के साथ भी बनाए अवैध संबंध

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है, क्योंकि भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बेरला ब्लॉक निवासी पीड़िता ने कहा कि राहुल टिकरिया ने उसके साथ अश्लील बतचीत की और अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला व उसका यौन शोषण किया. साथ ही उसके चाचा ने भी भाजयुमों नेता पर चाची का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.

हालांकि राहुल टिकरिया ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है. युवती ने आरोप लगाया कि जब वह 12वीं क्लास में पढ़ती थी, उसी दौरान राहुल उनके स्कूल में आया था और फॉर्म भरने के नाम पर उसका फोन नंबर ले लिया. इसके बाद वह उसे कॉल करने लगा. युवती ने दावा किया कि राहुल उसे रात को मिलने बुलाता था और निजी तस्वीरों की मांग करता था.

युवती ने कहा कि एक रात वह उसे दबाव डालकर मिलने बुलाया और शादी करने का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. उस दौरान वह नाबालिग थी, इसलिए शादी नहीं की. लेकिन जब बालिग हुई तो शादी करने के लिए कहा, जिसके बाद वह मुकर गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बाद भी पार्टी और वरिष्ठ नेताओं ने कार्रवाई नहीं की.

इसी बीच राहुल टिकरिया के चाचा ने भी उसपर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राहुल ने उनकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाए, जिसकी वजह से परिवार में कलह शुरू हो गई है. इन आरोपों के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवाल हो गया है. लोगों का कहना है कि अगर संगठन का बड़ा अधिकारी इस प्रकार के विवादों में फंसता है तो, यह पार्टी की छवि के लिए ठीक नहीं है.

हालांकि भाजयुमों अध्यक्ष राहुल टिकरिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही मुझपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर चरित्र हनन का आरोप लगाया है. राहुल का दावा है कि कांग्रेस के द्वारा उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है. राहुल टिकरिया ने कहा कि वह झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएंगे.

यह भी पढ़ें: प्यार के नशे में अंधी पत्नी ने रच डाली खौफनाक साजिश, पति को पिलाई शराब और आशिक के साथ मिलकर उतार दिया था मौत के घाट

यह भी पढ़ें: हरियाणा के SP पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली सूनील कपूर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: पति ने फोन पर बात करते पत्नी को पकड़ा, न मारा, न पीटा, जो किया उसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही

Chhattisgarh news viral news BJP leader sexual abuse BJYM leader sexual abuse Rahul Tikariya sexual abuse

Recent News