जिंद: हरियाणा पुलिस ने रविवार को दावा किया कि जिंद के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कपूर ने पुलिस के घेरे में आने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कपूर पर जिंद के पूर्व पुलिस अधीक्षक (SP) सुमित कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने में शामिल होने का आरोप था. एक पत्र वायरल हुआ था, जिसमें कई महिला पुलिसकर्मियों ने सुमित कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
इसके बाद कपूर के खिलाफ IT एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. यौन उत्पीड़न के मामले में हरियाणा सरकार ने SP सुमित कुमार को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन महिला आयोग जांच से संतुष्ट नहीं था और उसने आगे की जांच की मांग की थी. हालांकि, सरकार ने SP को क्लीन चिट देकर मामला बंद कर दिया. जिंद पुलिस ने आरोप लगाया कि सुनील कपूर, जिसने पहले कथित तौर पर जिंद CIA टीम पर गोलीबारी की थी, ने आत्महत्या कर ली.
जिंद SP ने दावा किया कि उत्तराखंड पुलिस की मौजूदगी में घेराबंदी के दौरान कपूर ने यह चरम कदम उठाया. CIA स्टाफ के प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि देहरादून में आरोपी के ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद हरियाणा, हरिद्वार और देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने उसके ठिकाने पर छापा मारा.
कपूर अपने रिश्तेदार के घर में छिपा था और उसने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था. जब पुलिस ने रिश्तेदारों की मदद से दरवाजा खुलवाया, तो कपूर घबरा गया और उसने खुद को गोली मार ली.जिंद SP कुलदीप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.