तिरुपति मंदिर के लड्डू में होता था चर्बी का इस्तेमाल, CM चंद्रबाबू नायडू का पूर्ववर्ती सरकार पर बड़ा आरोप

Global Bharat 19 Sep 2024 03:04: PM 1 Mins
तिरुपति मंदिर के लड्डू में होता था चर्बी का इस्तेमाल, CM चंद्रबाबू नायडू का पूर्ववर्ती सरकार पर बड़ा आरोप

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu) ने पिछली वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि राज्य में जब वाईएसआर कांग्रेस की सरकार थी तो तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) में प्रसाद में मिलने वाले लड्डूओं में जानवरों की चर्बी मिलाई (Animal fat in Prasad) जाती थी. सीएम चंद्रबाबू (CM Chandrababu) ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार शुद्ध घी की जगह जानवरों की चर्बी प्रयोग करती थी.

वहीं वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) की अगुवाई वाली पार्टी ने नायडू के आरोप को खारिज कर दिया है और इसे दुर्भावनापूर्ण बताया है. बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने आरोप लगाया है कि जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) की सरकार में तिरुपति में जो लड्डू मिलते थे, उसमें जानवरों की चर्बी मिलाई जाती थी और चर्बी को शुद्ध घी कह देते थे. सीएम नायडू ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं ने तिरुमला (Tirumala) की पवित्रता को कलंकित किया है. उन्होंने अन्नदानम (Annadanam) यानी मुफ्त भोजन की गुणवत्ता से समझौता किया और शुद्ध घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल कर पवित्र तिरुमला लड्डू को दूषित किया.

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि इस खुलासे ने भक्तों में चिंता पैदा कर दी है, हालांकि अब हम शुद्ध घी का इस्तेमाल कर रहे हैं और टीटीडी (TTD) की पवित्रता की रक्षा करने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि तिरुपति मंदिर का प्रबंधन तिरुपति देवस्थानम (Tirupati Devasthanam) यानी टीटीडी के हाथों में है. इधर सीएम चंद्रबाबू नायडू के आरोप को वाईएसआर कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी (YV Subba Reddy) ने सीएम नायडू पर ही मंदिर की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा दिया है.

सुब्बा रेड्डी (Subba Reddy) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमला की पवित्रता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था को नुकसान पहुंचाया है और तिरुमला प्रसाद को लेकर उनकी टिप्पणी बेहद दुर्भावनापूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह बात फिर से साबित हो गया है कि राजनीतिक लाभ के लिए चंद्रबाबू नायडू किसी भी हद तक गिर सकते हैं.

Recent News