मोदी के सामने CM नीतीश घुटने पर क्यों बैठे, 1 तस्वीर जो साबित कर देगी मोदी के सामने नीतीश कुछ भी नहीं...

Global Bharat 13 May 2024 02:49: PM 1 Mins
मोदी के सामने CM नीतीश घुटने पर क्यों बैठे, 1 तस्वीर जो साबित कर देगी मोदी के सामने नीतीश कुछ भी नहीं...

कहते हैं राजनीति में एक तस्वीर ही काफी है बताने के लिए कि आपका कद क्या है? कुछ समय पहले एक वेब सीरिज़ आई थी मिर्जापुर, उसमें एक नेता पोस्टर छपवाता हैं लेकिन सीएम के भाई की फोटो को छोटा कर देता है तो वो नाराज़ हो जाता है. वो कहता है फिर से छपाना और मुझे भैया के बराबर दिखाना!ये बात भले ही फिल्मी हैं लेकिन हकीकत इससे अलग नहीं है, क्योंकि हकीकत में भी कुछ ऐसा ही होता है!

ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं इसमें PM मोदी हैं और उनकी बाई तरफ नीतीश कुमार हैं, जबकि पीएम मोदी की दाहिनी तरफ एक नेता और हैं. इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको सब समझ में आ जाएगा.

कहते हैं राजनीति में तस्वीरों का बहुत मोल है. दरअसल पटना में पीएम मोदी का रोड शो था, रोड शो के दौरान ही कुछ अजीब सा हुआ, लेकिन ये हड़बड़ी में नहीं हुआ बल्कि SPG ने किया. SPG के जवानों ने नीतीश कुमार को उनकी हैसियत तक बता दी.

PM मोदी की हाईट है 1.7 मीटर यानी 5 फीट 7 इंच और नीतीश कुमार की हाईट 1.73 यानी 5 फीट 8 इंच है. लेकिन तस्वीर में पीएम मोदी नीतीश कुमार से लगभग एक फीट बड़े दिख रहे हैं. ये तस्वीर जब हमने देखी तो हमें भरोसा ही नहीं हुआ कि ये तस्वीर सची है. फिर हमने विजुअल की पड़ताल की है.

हमें कुछ वहां भी मिला, क्या मोदी को किसी स्टूल पर खड़ा किया गया था? ताकि वो नीतीश कुमार की हाईट से ज्यादा बड़े दिखे! हमने कुछ और तस्वीरों की पड़ताल की. जैसे योगी आदित्यनाथ के साथ पीएम मोदी के रोड शो में क्या ऐसा ही होता है, हमें कुछ ऐसा नहीं मिलता है.

वहां पीएम मोदी स्टूल पर नहीं खड़े होते हैं क्योंकि मोदी से योगी की हाईट कम है, लेकिन नीतीश कुमार का भ्रम मोदी से बड़ा रहता है तो उसे तोड़ने के लिए ये काम कर किया गया. ये राजनीतिक संदेश है, जो कोई समझे तो ठीक ना समझे तो ठीक.

मोदी के रहते नीतीश इतने बड़े नहीं कि वो बड़े दिख जाए और दिख भी जाएंगे तो SPG के जवान उन्हें घुटने पर बैठने पर मज़बूर कर देंगे.

Recent News