J&K Assembly Elections: फारूक अब्दुल्ला की पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को लेकर  CM योगी आदित्यनाथ ने खड़े किए कई सवाल

Global Bharat 24 Aug 2024 04:09: PM 2 Mins
J&K Assembly Elections: फारूक अब्दुल्ला की पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को लेकर  CM योगी आदित्यनाथ ने खड़े किए कई सवाल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (J&K Assembly Elections) में  फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्प्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को लेकर  CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कई सवाल खड़े किए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस-NC का गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अनेक बड़े सवाल खड़े करता है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी फारूक अब्दुल्ला की पार्टी    

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लिए फिर से अलग झंडे की घोषणा का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस धारा-370 और अनुच्छेद 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की NC की घोषणा का समर्थन करती है? इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी पर सवाल उठाए थे. अमित शाह राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे थे....

पहला सवालः क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है?

दूसरा सवालः क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 और 35ए को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के निर्णय का समर्थन करती है?

तीसरा सवालः क्या कांग्रेस पार्टी कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?

चौथा सवाल: क्या कांग्रेस और राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ एलओसी पर ट्रेड शुरू करने के NC के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?

पांचवां सवाल: क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है?

छठा सवाल: क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के वादे के साथ है?

सातवां सवाल: क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ फिर से ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ फिर से ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएं?

आठवां सवाल: क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाक समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौंपने का समर्थन करती है?

नौवां सवालः क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है?

दसवां सवालः क्या कांग्रेस और राहुल गांधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?

इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सवाल किया कि क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर अलगाववादी ताकतों का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी, पाकिस्तान के साथ एलओसी ट्रेड शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?

Recent News