लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरादर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ये लोग हमेशा से ही विकास के खिलाफ रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह बात कही. इसके बाद सदन के भीतर भी मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सदन की कार्रवाई में भाग लेने आये सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि यहां पर जनता विकास से जुड़े जिन मुद्दों पर जनप्रतिनिधि चर्चा करते हैं देश के अंदर वो एक नजीर के रूप में देखी जाती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र प्रारंभ होने जा रहा है... उत्तर प्रदेश का विधानमंडल देश के किसी भी विधानमंडल से बड़ा विधानमंडल है... पिछले 8-8.5 वर्षों में उत्तर प्रदेश विधानमंडल ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं... इस बार का सत्र भी काफी महत्वपूर्ण है..."