|
नई दिल्ली: एक तरफ संभल में मस्जिद की रंगाई-पुताई का केस चल रहा है, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. दूसरी तरफ संभल के डीएम-एसपी जहां धार्मिक कुएं ढूंढने में लगे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ संभल के ही एक सब इंस्पेक्टर को योगी बुलाकर ऐसा सम्मान देते हैं कि बाप-बेटे दोनों गदगद हो जाते हैं, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसकी सच्चाई सुनकर आप भी समझ जाएंगे यूं ही योगी को नायक नहीं कहा जाता.
इस वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है सीएम योगी के एक बगल बैठे हैं सब इंस्पेक्टर उदयभान उपाध्याय, जिनकी मूंछें औऱ हूलिया यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार से मिलता-जुलता है, जबकि दूसरी तरफ बैठे हैं पैरामिलिट्री जवान, बाकी के बड़े-बड़े अधिकारी दाईं और बाईं ओर बैठे हैं, डीजीपी प्रशांत कुमार और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच में एक जवान बैठा है, जो दोनों के साथ सेल्फी लेता है, तो वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पास भी कई जवान बैठे हैं, लेकिन सबकी नजरें योगी के बगल में बैठे सब इंस्पेक्टर पर टिकी थी कि इन्होंने ऐसा क्या किया, जो योगी ने बुलाया, तो पहले वो सुनिए फिर इनके बेटे के बारे में बताते हैं.
वो कहते हैं... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बराबर में बैठकर प्रीतभोज का मौका मिला, ये बड़े सौभाग्य की बात है. महाकुंभ में साढ़े 4 महीने की ड्यूटी थी, लेकिन सीएम योगी के इस सम्मान से अभिभूत हूं, लग रहा है साढ़े 4 महीने की नहीं बल्कि साढ़े 4 घंटे की ड्यूटी थी. महाराजजी को जब हमने कहा मेरा बेटा भी यहीं है, तो बोले बुलाओ मैं उसके साथ तस्वीर क्लिक कराऊंगा, बड़े अच्छे से बेटे को उन्होंने आशीर्वाद दिया.
उदयभान उपाध्याय के बेटे आशीष उपाध्याय फतेहपुर के खागा थाने में तैनात हैं..जबकि खुद उदयभान संभल के ही एक थाने में मुस्तैद हैं. ये संयोग कहिए या महाकुंभ प्रेम, सब इंस्पेक्टर उदयभान के चारों भाई पुलिस में हैं, और चारों की महाकुंभ में ड्यूटी लगी थी, करोड़ों की भीड़ को संभालने के लिए अलग-अलग जिले से पुलिसकर्मी बुलाए गए थे, जिनमें से कुछ नाम उदयभान एंड फैमिली की भी थी, जिन्होंने बड़ी ही जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाई.
योगी ने जब ये सुना तो अपने पास बुलाकर बिठाया, डिनर करवाया, और पुलिसकर्मियों के काम से इतने गदगद हुए कि उन्हें एक हफ्ते की छूट्टी के साथ-साथ बोनस देने का भी ऐलान कर दिया. जिसे सुनकर महाकुंभ में तैनात हर पुलिसकर्मी यही कह रहा, सीएम हो तो ऐसा, आप योगी आदित्यनाथ के इस अंदाज पर क्या कहेंगे, कमेंट कर अपनी राय जरूर दें, क्योंकि बाबा तो अब तक बुलडोजर के नाम से फेमस थे, लेकिन अब सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के नेतृत्वकर्ता भी बन गए हैं.