पाकिस्तान का नारा लगाने वाले लोग वहीं चले जाएं, भारत पर बोझ न बनेंः CM योगी

Global Bharat 08 May 2024 02:50: PM 1 Mins
पाकिस्तान का नारा लगाने वाले लोग वहीं चले जाएं, भारत पर बोझ न बनेंः CM योगी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है और कहा कि जो लोग पाकिस्तान का नारा लगाते हैं, उनका वो हाल कर देंगे जो महाराजा सोहेल देव ने सैयद सालार मसूद गाजी का किया था.

ऐसे लोगों को बोलो उस भिखमंगा पाकिस्तान का नारा लगाते हो तो वहीं चले जाओ भारत के ऊपर बोझ मत बनो. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सरकार में विस्फोट हो जाया करता था. जनता जब सवाल करती थी तो सपा कांग्रेस के लोगों कहते थे कि ये घटनाएं सीमा पार से हो रही है.

सीएम आज जब आतंकवाद की बात आती है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि हमने कुछ नहीं किया. भारत अपनी तरफ से किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर भारत को कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता भी नहीं है.

Recent News