लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. वहीं सातवें चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस दिन हमारी सरकार बनेगी तो सबसे पहले अग्निवीर योजना को बंद करेंगे. आगे कहा कि हर जगह कांग्रेस पार्टी को पूरा समर्थन मिल रहा है.
वहीं कंगना को लेकर उन्होंने कहा कि व मुंबई जाकर अपना काम संभाले, यहां की जिम्मेदारियां वे खुद संभाल लेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना खुद इस बात को कह रही हैं कि वे फिल्में अधूरी छोड़कर आई हैं. ऐसे में यह मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता ने तय करना है कि उन्हें कैसा सांसद चाहिए.
विक्रमादित्य सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि फिल्मी दुनिया में उनका कोई काम नहीं लेकिन अगर वे फिल्मी दुनिया में जाते तो एक-दो फिल्में कर ही लेते क्योंकि यह कोई बड़ा काम नहीं है.