नई दिल्ली: केरल में एक टीवी बहस के दौरान पूर्व ABVP कार्यकर्ता पिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को गोली मारने की खुली धमकी दिए जाने से पूरे देश में राजनीतिक हंगामा मच गया है. इस बयान ने छत्तीसगढ़ में भी आग लगा दी, जहां कांग्रेस समर्थकों ने रायपुर के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग उठाई.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यदि आरोपी के खिलाफ फौरन एक्शन नहीं लिया गया, तो इसे सरकारी संरक्षण का मामला माना जाएगा. वेणुगोपाल ने जोर देकर कहा कि ऐसी धमकियां लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. घटना 26 सितंबर की है, जब केरल के एक समाचार चैनल पर लद्दाख हिंसा विषय पर बहस हो रही थी.
बहस में भाजपा पक्ष से बोलते हुए पिंटू महादेव ने अचानक राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी. इस बयान ने पूरे देश की कांग्रेस इकाइयों को उत्तेजित कर दिया. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के सचिव श्रीकुमार सीसी की शिकायत पर पेरामंगलम थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. पुलिस अब पिंटू की तलाश में जुटी हुई है.रायपुर में रविवार को कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर नारेबाजी की.
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई भी टिप्पणी होते ही तुरंत FIR हो जाती है, लेकिन विपक्ष के बड़े नेता पर ऐसी घिनौनी धमकी मिलने पर सरकार खामोश है. उन्होंने इसे कानून का मखौल बताया. थाने के प्रभारी रामाकांत साहू ने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे.
इसके बावजूद कार्यकर्ताओं ने करीब पांच घंटे तक धरना देकर विरोध दर्ज कराया. उधर, इस घटना ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी बहस छेड़ दी है. हाल ही में CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर चिंता जताई कि Z+ श्रेणी की सुरक्षा वाले राहुल पिछले नौ महीनों में बिना पूर्व सूचना के छह बार विदेश यात्रा पर गए. ये यात्राएं इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया तक की थीं. CRPF ने इसे गंभीर लापरवाही करार देते हुए कहा कि इससे सुरक्षा जोखिम बढ़ सकता है. कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह राजनीतिक साजिश है.