कांग्रेस पार्टी सामंजस्य बिठाकर करेगी काम, संगठन को मजबूती प्राथमिकता: अजय राय

Global Bharat 06 Dec 2024 03:26: PM 1 Mins
कांग्रेस पार्टी सामंजस्य बिठाकर करेगी काम, संगठन को मजबूती प्राथमिकता: अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति को भंग किए जाने को अजय राय ने सही करार दिया है. उनके मुताबिक ये संगठन को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा हमारी जो कमियां हैं उसे दूर करेंगे. 

अजय राय ने कहा कि निश्चित तौर से हम सब नए पुराने का सामंजस्य बिठाकर काम करेंगे. आज प्रदेश की जनता परेशान है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश की तरक्की और संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा.

उन्होंने आगे कहा, "हम एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नेता सदन से लेकर सड़क तक जनता के मुद्दों को उठाने का काम करेंगे. हम लोगों ने सामूहिक तौर पर प्रस्ताव पारित करके आलाकमान को भेजा था. जिसके बाद यह फैसला हुआ है. हमारी जो कमियां है उसे ठीक करके हम आगे बढ़ेंगे. देश, जिला, शहर और ब्लॉक कमेटियों को मजबूत करने का काम किया जाएगा."

संभल मुद्दे पर अजय राय ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता इस मुद्दे को लेकर सड़क पर हैं और हम लोग पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का काम करेंगे. जिन अधिकारियों ने निर्दोष लोगों की हत्याएं की हैं, उनके ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. अगर योगी सरकार ऐसा करने में विफल रहती है तो जब हम सत्ता में आएंगे तो ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करके सजा दिलाने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा "भाजपा सरकार की पूरी कोशिश थी कि संभल में हुए अत्याचार और अन्याय को बाहर न आने दिया जाए. वह चाहते हैं कि हिंसा की सच्चाई सामने न आए. यही कारण था कि पहले हमें संभल जाने से रोका गया और फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी रोका गया. यह सब जानबूझकर किया गया है."

कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश, जिला, शहर और ब्लॉक समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

ajay rai congress ajay rai congress ajay rai congress news

Description of the author

Recent News