पोस्टर लगाने पर हुआ विवाद, आई लव मुहम्मद लिखने पर 25 युवकों पर केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

Global Bharat 17 Sep 2025 10:36: PM 1 Mins
पोस्टर लगाने पर हुआ विवाद, आई लव मुहम्मद लिखने पर 25 युवकों पर केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रामनवमी शोभायात्रा के गेट के सामने ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लगाए जाने के बाद माहौल गर्म हो गया. मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर 25 युवकों पर मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई. पुलिस की कार्रवाई का विरोध दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा कर रहा है. संगठन के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खीं (फरमान मियां) ने इसे संविधान के मूल अधिकारों का उल्लंघन करार देते हुए पुलिस के ऊपर पक्षपात करने का आरोप लगाया.

शहर के थाना रावतपुर क्षेत्र के सैयद नगर मोहल्ले में बारावफात का परंपरागत जुलूस निकलना था. इसी दौरान कुछ युवकों ने परंपरागत स्थान से हटकर एक नए स्थान पर टेंट लगाकर ‘आई लव मोहम्मद’ का बैनर टांग दिया. स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने इसका विरोध किया और मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया. बाद में सहमति बनाकर बैनर और टेंट को परंपरागत स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया.

पुलिस की ओर से इस विवाद पर आधिकारिक बयान दिया गया है. पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि बैनर लगाने या “आई लव मोहम्मद” लिखने पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. मामला केवल परंपरागत स्थान से हटकर टेंट लगाने और विरोध के दौरान बैनर फाड़े जाने का है, इसी पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Kanpur News Kanpur Breaking News kanpur today News I love mohammed

Description of the author

Recent News