नलकूप से आ रहा था अजीबो-गरीब आवाज, ग्रामीणों ने चोर-चोर कहकर मचाया शोर, गेट खुला तो हो रहा था दूसरा कांड

Global Bharat 18 Sep 2025 09:23: AM 1 Mins
नलकूप से आ रहा था अजीबो-गरीब आवाज, ग्रामीणों ने चोर-चोर कहकर मचाया शोर, गेट खुला तो हो रहा था दूसरा कांड

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में बने नलकूप की कोठरी से अजीबोगरीब आवाज आने लगी. आवाज सुनने के बाद कुछ ग्रामीणों ने चोर-चोर का शोर शुरू कर दिया. हालांकि, जब गेट खुला तो मामला बिल्कुल इसके उलट निकला. जानकारी के अनुसार गांव निवासी राधेश्याम खेत पर पहुंचे तो उन्हें कोठरी के भीतर से अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई दीं. राधेश्याम को लगा कि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करने के लिए आया है. उन्होंने तुरंत बाहर से कुंडी लगाकर शोर मचाना शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को भी सूचना दी गई.

मौके पर पुलिस पहुंची और जब कोठरी का दरवाजा खोला गया तो नजारा देखकर सभी लोग हैरान रह गए. अंदर राधेश्याम का बेटा अभिनंदन उर्फ गोलू 16 वर्षीय किशोरी के साथ मौजूद था. यह देखकर पिता स्वयं भी सन्न रह गए. इस बीच खेत का बटाईदार और किशोरी के पिता भी वहां आ गए. अपनी बेटी को देखकर किशोरी ने गोलू पर आरोप लगाया कि उसने उसके ऊपर जबरन रोककर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. मामले ने तूल पकड़ लिया और भीड़ ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की. पुलिस ने हालात को संभालते हुए किशोरी व युवक और उसके पिता को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की.

 किशोरी के पिता की तहरीर पर राधेश्याम और उसके बेटे के खिलाफ बंधक बनाकर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मुकदमा दर्ज करके पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. वहीं, किशोर से पूछताछ जारी है.

Fatehpur News Couple News Fatehpur Breaking News Today Fatehpur News Lover News फतेहपुर न्यूज़ फतेहपुर का ताजा समाचार

Description of the author

Recent News