भारत में कोविड-19 के मामले 6000 के पार, 24 घंटे में 6 लोगों ने गंवाई जान

Amanat Ansari 09 Jun 2025 12:48: PM 1 Mins
भारत में कोविड-19 के मामले 6000 के पार, 24 घंटे में 6 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली: 8 जून 2025 तक भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 6000 के आंकड़े को पार कर गई. वर्तमान में देश में 6133 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 378 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में छह लोगों की कोविड से मौत हुई है. इनमें कर्नाटक में दो, केरल में तीन और तमिलनाडु में एक मौत शामिल है. वहीं, एक जनवरी 2025 से अब तक भारत में कोविड-19 से 65 मौतें हो चुकी हैं.

कहां कितने लोग मरे?

  • कर्नाटक: दो पुरुषों (46 और 78 साल) की मौत हुई. दोनों को अन्य गंभीर बीमारियां थीं और वे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.
  • केरल: तीन पुरुषों (51, 64 और 92 साल) की मौत हुई. इनके पास भी अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं.
  • तमिलनाडु: एक 42 साल के पुरुष की मौत हुई, जो अनियंत्रित मधुमेह और गंभीर किडनी रोग से पीड़ित थे.

कहां कितने मामले सामने आए?

  • केरल: 144 नए मामले दर्ज किए गए.
  • गुजरात: 105 नए मामले आए.
  • पश्चिम बंगाल: 71 लोग कोविड संक्रमित पाए गए.

आप कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ साधारण और प्रभावी कदम उठाकर आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं. नीचे दिए गए उपायों को अपनाकर आप इस बीमारी से बच सकते हैं...

  • वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज लें
  • ठीक से मास्क का उपयोग करें
  • उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें
  • हाथों को ठीक तरीके से स्वच्छ रखें
Corona Covid 19 India News Corona News

Recent News