दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा आरोप, प्रदेश में प्रदूषण का कारण ‘आप’ सरकार की नीतियां

Global Bharat 14 Nov 2024 11:41: AM 1 Mins
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा आरोप, प्रदेश में प्रदूषण का कारण ‘आप’ सरकार की नीतियां

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 430 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, बुधवार को औसत एक्यूआई 349 दर्ज किया गया था. इसकी वजह से शहर में काफी धुंध छाई हुई है. इस पर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. 

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “इस समय कर्तव्य पथ का एक्यूआई 474 है. जबकि सूरज निकल चुका है. इससे समझ में आता है कि दिल्ली में हालात कितने बदतर हैं. दिल्ली में स्थिति बदतर होने का सबसे बड़ा कारण आप सरकार की नीतियां हैं. दिल्ली की मौजूदा सरकार के पास कोई ठोस नीति है ही नहीं. इन्होंने दिल्ली की जनता के सामने पिछले 10 सालों में पर्यावरण का कोई प्लान पेश ही नहीं किया है.”

उन्होंने आगे कहा,दिल्ली में अभी जो प्रदूषण की स्थिति है, वह एक दिन की समस्या नहीं है. यह 12 महीने की समस्या है. एक जनवरी से लेकर आज तक एक्यूआई 50 से नीचे नहीं गया है. कारण साफ है, दिल्ली सरकार कोई काम नहीं कर रही है. अगर आप को धूल के प्रदूषण से लड़ना है तो आपको ठोस नीति बनाकर काम करना होगा. 

सचदेवा के मुताबिक दिल्ली की मौजूदा सरकार बुनियादी समस्याओं को हल करने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने आगे कहा, यह सरकार न तो धूल रोक पा रही है. न ही सड़कें बना पा रही है. न ही कचरे का प्रबंधन कर पा रहे हैं. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है कि 3100 टन कचरा बिना प्रबंधन के छोड़ा जा रहा है. यह लोग उस मुद्दे पर बात नहीं करते हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण, पंजाब में पराली का धुआं यह सब रोकने का काम अरविंद केजरीवाल का था. वह इसे रोकने में नाकामयाब रहे हैं. उन्हें सिर्फ दिल्ली में भ्रष्टाचार और चोरी करनी आती है. उन्हें काम करना नहीं आता है.”

virendra sachdeva delhi pollution delhi air pollution delhi pollution news pollution in delhi delhi bjp president virendra sachdeva

Description of the author

Recent News