बिभव कुमार को लेकर CM केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, हो सकता है बड़ा खुलासा

Global Bharat 20 May 2024 10:34: PM 1 Mins
बिभव कुमार को लेकर CM केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, हो सकता है बड़ा खुलासा

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ले जाती है.

वहीं सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि दिल्ली पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उस दिन स्वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के आवास पर क्या हुआ था. इसलिए वह बिभव कुमार को लेकर सीएम आवास पर गई है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बिभव कुमार पर आईपीसी की कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मालीवाल के उन पर बार-बार थप्पड़ मारने और पेट और कमर पर लात मारने का आरोप लगाने के पांच दिन बाद बिभव कुमार की गिरफ्तारी हुई थी.

हालांकि बिभव कुमार ने मालीवाल के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की, जिसमें कहा गया कि मालीवाल ने हमले के इरादे से उनके साथ खराब बर्ताव किया था. बिभव कुमार निजी और राजनीतिक दोनों तरह से अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी और प्रबंधक हैं.

Recent News