मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां स्थित एक शराब की दुकान के विज्ञापन के तौर पर 'दिन दहाड़े अंग्रेजी बोलना सीखे' लिखा बैनर लगाया गया था. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने पोस्टर हटा दिए और दुकान के मालिक पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया.
यह बैनर जिले के शाहपुर थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नाचनखेड़ा इलाके में स्थित शराब की दुकान के पास लगाया गया था. इस पर शराब की दुकान की दिशा बताने वाला एक तीर का निशान भी था. बैनर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कार्रवाई की गई.
बुरहानपुर के जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि हमें समाचार पत्र के माध्यम से इस मामले के बारे में पता चला कि 'दिन दहाड़े अंग्रेजी बोलना सीखे' पाठ वाला एक बैनर गलत सूचना फैलाने के लिए लगाया गया था. हमने तुरंत मौके का निरीक्षण किया और बैनर को वहां से हटवा दिया. इसके अलावा, हमने लाइसेंसधारी (शराब की दुकान का मालिक जिसके पास दुकान चलाने का लाइसेंस है) को भी नोटिस जारी किया.
अधिकारी ने कहा कि लाइसेंसधारी द्वारा प्रस्तुत जवाब में कहा गया है कि जिस स्थान पर बैनर लगाया गया था, वह उसका परिसर नहीं था, बल्कि उसे बदनाम करने के लिए किसी और ने इसे लगाया था. अधिकारी ने बताया कि चूंकि बैनर दुकान के पास लगाया गया था, इसलिए दुकान मालिक की संलिप्तता की संभावना है. इसलिए, उनसे प्राप्त जवाब को खारिज कर दिया गया और कलेक्टर ने इस मामले में उनके खिलाफ 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया.
पास से गुजर रहे छात्रों ने भी पोस्टर पर कड़ी आपत्ति जताई. छात्रों के अनुसार, पोस्टर में छात्रों और युवाओं से शराब पीने और अंग्रेजी बोलने की अपील की गई है. छात्रों ने ऐसे पोस्टर को तत्काल हटाने और दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.