राहुल गांधी ने EVM पर उठाए सवाल, अखबार को जारी किया गया नोटिस

Global Bharat 16 Jun 2024 09:39: PM 3 Mins
राहुल गांधी ने EVM पर उठाए सवाल, अखबार को जारी किया गया नोटिस

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) एक बार फिर विवादों में घिर गई है. दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एलन मस्क के पोस्ट को रिपोस्ट कर EVM को लेकर बड़ा आरोप लगा दिया है और इस मुद्दे को उठाकर चर्चा में ला दिया है. वहीं अब इसपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

दरअसल ट्विटर परिवर्तित नाम एक्स के मालिक एलन मस्क ने सबसे पहले इस पर अपना बयान दिया था. उन्होंने एक्स पर 15 जून को लिखा था कि ईवीएम को खत्म कर देना चाहिए क्योंकि यह हैक हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसे इंसानों या AI के माध्यम से बस में किया जा सकता है.

एलन मस्क ने कहा था कि हालांकि इसका खतरा बहुत ही कम है, फिर लोकतंत्र की गंभीरता के हिसाब से बहुत ज्यादा होता है, क्योंकि चुनाव के बाद ही सरकार चुनी जाती है, जिसके जिम्मे पूरा लोकतंत्र होता है. उन्होंने कहा था कि अमेरिका में ईवीएम के जरिए वोटिंग नहीं करवानी चाहिए.  

इन्हीं बातों को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट बवाल मचा दिया है. राहुल गांधी ने मिडडे की खबर और एलन मस्क के पोस्ट को रिपोस्ट कर ईवीएम को ब्लैग बॉक्स करार दे दिया  है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा है कि इंडिया में EVM एक ब्लैक बॉक्स है और किसी को भी उसकी जांच करने की अनुमति नहीं है.

उन्होंने कहा कि हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जाहिर की जा रही है. राहुल गांधी ने कहा है कि जब संस्थाओं में जवाबदेही का अभाव हो जाता है तो लोकतंत्र सिर्फ दिखावा बनकर रह जाता है और धोखाधड़ी की आशंकाएं भी बढ़ जाती है. वहीं मिडडे की खबर की बात करें तो इस अखबार में एक खबर छपी थी.

खबर में बताया गया था कि मुंबई-उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर शिंदे गुट के प्रत्याशी रवींद्र वायकर और उद्धव ठाकरे गुट के अमोल कीर्तिकर के बीच कांटे की टक्कर थी. वहीं कीर्तिकर 48 मतों से चुनाव हार गए, जिसके बाद उनकी पार्टी ने हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

उद्धव ठाकरे गुट की ओर से कहा गया कि  शिंदे गुट के प्रत्याशी के रिश्तेदार ने अपने फोन से ईवीएम को कनेक्ट कर ओटीपी के जरिए उसको अनलॉक कर दिया और उसमें छेड़छाड़ की, जिसके बाद ही वे 48 वोटों से जीत पाए. इसी खबर को अब राहुल गांधी ने भी ट्विट किया है.

नलिन कोहली ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ईवीएम पर सवाल उठाने के मामले में बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वही EVM के आधार पर कांग्रेस पार्टी कई राज्यों में जीती है, लोकसभा में भी उनकी सीटें आयीं हैं. कांग्रेस पार्टी की राजनीति अब सकारात्मक राजनीति रही ही नहीं है. कहीं न कहीं प्रश्न उठाना है चाहे प्रश्न में गंभीरता हो या ना हो.

बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने किया दावा

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राहुल गाँधी पर पलटवार करते हुए कहा कि, “हम सब ये जानते हैं कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है. ये इंटरनेट के जरिये नहीं चलता इसलिए इसमें हैकिंग संभव ही नहीं है..."

चुनाव आयोग ने पीसी कर किया खंडन

वहीं भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से ईवीएम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेस किया गया है और खबर छापे जाने को लेकर अखबार के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है.

निर्वाचन अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने ये कहा...

वहीं मुंबई उपनगरीय निर्वाचन अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने कहा, "ईवीएम को अनलॉक करने के लिए किसी ओटीपी की आवश्यकता नहीं है. ईवीएम को अनलॉक करने के लिए किसी मोबाइल ओटीपी की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह एक गैर-प्रोग्रामेबल अपराध है. इसमें उन्नत तकनीकी विशेषताएं हैं और ईवीएम पर कोई संचार उपकरण नहीं है. यह तकनीकी रूप से पूर्ण-प्रूफ प्रणाली है और ईवीएम एक स्टैंडअलोन प्रणाली है. इसमें किसी ओटीपी की आवश्यकता नहीं है.  

Recent News