अगर आप PF अकाउंट होल्टडर हैं, तो यह खबर आपके काम की है...

Global Bharat 03 Aug 2024 07:40: PM 1 Mins
अगर आप PF अकाउंट होल्टडर हैं, तो यह खबर आपके काम की है...

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सात करोड़ यूजर्स के लिए ये खबर बहुत काम की साबित हो सकती है. अगर आप PF खाते में अपनी जानकारी अपडेट कराने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसकी जानकारी होना बेहद ज़रूरी है. क्योंकि इसके नियम में बड़े बदलाव किए गए हैं. इस खबर में हम आपको बताते हैं कि नियमों में क्या बदलाव हुए हैं.

अपनी गाइडलाइन में EPFO ने कहा कि ऐसा कई बार देखा गया है कि जानकारी अपडेट करते वक्त कई तरह की गलतियां हो जाती हैं, जिसे सुधारने में यूजर्स को काफी परेशानी होती है. इसलिए ये बदलाव किया गया है. यह बदलाव सभी पीएफ खाताधारकों के लिए किए गए है. EPFO ने नाम और डेट ऑफ बर्थ जैसी पर्सनल जानकारी को सही करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. सदस्‍यों के प्रोफाइल अपडेट के लिए एसओपी वर्जन 3.0 को मंजूरी दी जा चुकी है. नए नियम के बाद UAN प्रोफाइल में अपडेट या सुधार के लिए दस्‍तावेज देने होंगे और डिक्‍लेयरेशन देकर आवेदन कर पाएंगे.

प्रोफाइल में बदलाव करने के लिए इसे मेजर और माइनर श्रेणियों में बांटा गया है. माइनर बदलावों के लिए कम से कम दो जरूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे और संयुक्त घोषणा रिक्वेस्ट भी करनी होगी. वहीं अगर कोई मेजर यानी बड़ा सुधार कराना होगा तो कम से कम तीन डॉक्यूमेंट देने होंगे. फील्ड कार्यालयों को अब पहले के मुकाबले ज्यादा सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या धोखाधड़ी न हो.

मेंबर के पास ई-सर्विस पोर्टल के जरिये सुधार करने के लिए संयुक्त घोषणा पेश करने का ऑप्शन है. Employer के पास पिछले या दूसरे प्रतिष्ठानों के ईपीएफ खातों में कोई भी बदलाव करने का अधिकार नहीं है. सदस्य को अपने पंजीकृत पोर्टल लॉगिन से संयुक्त घोषणा आवेदन जमा करने की जिम्मेदारी होगी.

Recent News