धुआं-धुआ हुआ धनबाद, फायरिंग-बमबारी में कई घायल, इस पार्टी के सांसद का दफ्तर फूंका

Global Bharat 09 Jan 2025 06:31: PM 1 Mins
धुआं-धुआ हुआ धनबाद, फायरिंग-बमबारी में कई घायल, इस पार्टी के सांसद का दफ्तर फूंका

धनबाद: धनबाद जिले की खरखरी कोलियरी में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली एक कंपनी में वर्चस्व को लेकर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच गुरुवार को खूनी संघर्ष हो गया. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग और बमबारी की गई. इसमें 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. संघर्ष को रोकने पहुंची पुलिस भी उपद्रवियों का निशाना बनी. बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह सिर पर चोट लगने से जख्मी हो गए हैं. उपद्रवियों ने मधुबन थाना क्षेत्र में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के दफ्तर में आग लगा दी.

10 बाइक भी आग के हवाले

हिंसक झड़प में कम से कम 10 बाइक भी आग के हवाले कर दी गईं. बताया जाता है कि धनबाद जिले के बाघमारा इलाके में बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की खरखरी कोलियरी में हिलटॉप राइज नामक कंपनी आउटसोर्सिंग के आधार पर काम करती है. यहां कंपनी की ओर से बाबूडीह स्थित एक परिसर में बाउंड्री निर्माण कराया जा रहा था. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थक बाउंड्री निर्माण का विरोध कर रहे थे, जबकि कारू महतो के समर्थक बाउंड्री का निर्माण शुरू कराने पर अड़े थे.

दोनों तरफ से चली बम-गोलियां

दरअसल, दो दिन पहले सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने बीसीसीएल जीएम से मिलकर कहा था कि स्थानीय लोगों को नौकरी दिए बिना काम शुरू नहीं कराया जाए. दूसरी तरफ गुरुवार को कारू महतो के समर्थक काम शुरू कराने पहुंचे थे. इसे लेकर टकराव हुआ. दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. देखते-देखते दोनों तरफ से बम और गोलियां चलने लगीं. पूरा इलाका धमाकों से थर्रा उठा. संघर्ष की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर जाने से पुलिस की टीम डरती रही.

झामुमो नेता कारू यादव गिरफ्तार

मधुबन और धर्माबांध थाना पुलिस के जवान भाग खड़े हुए. बाद में बाघमारा अनुमंडल के एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. इसमें बाघमारा के एसडीपीओ के सिर पर गंभीर चोट लगी है. पुलिस ने झामुमो नेता कारू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ को लहूलुहान हालत में स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. 

dhanbad dhanbad news dhanbad firing bomb blast in dhanbad

Description of the author

Recent News