जंग का मैदान बना मथुरा का बांके बिहारी मंदिर, इस बात को लेकर हुई सुरक्षाकर्मियों व भक्तों में भयंकर मारपीट, जाने पूरा मामला

Global Bharat 08 Sep 2025 06:39: PM 2 Mins
जंग का मैदान बना मथुरा का बांके बिहारी मंदिर, इस बात को लेकर हुई सुरक्षाकर्मियों व भक्तों में भयंकर मारपीट, जाने पूरा मामला

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित बांके बिहारी मंदिर जंग का मैदान बन गया. वीआईपी (VIP) दर्शन को लेकर जब सुरक्षा कर्मियों ने महिला दर्शनार्थियों को रोका तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने के लिए आए पुलिसकर्मियों के साथ भी महिलाओं ने जमकर अभद्रता की. भीड़ में धक्का-मुक्की के बाद महिला श्रद्धालु फर्श पर गिर गई. मंदिर के अंदर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो सोमवार की सुबह 11 बजे का बताया जा रहा है. 

देखें वीडियो

सोमवार को बांके बिहारी मंदिर के आंगन में राजभोग के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान दिल्ली के शालीमार गार्डन के रहने वाले अशोक सबलोक भी अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए आए हुए थे. दर्शन के दौरान वीआईपी लेन में घुसने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने मना किया तो मंदिर के सुरक्षा कर्मियों के साथ दर्शनार्थियों की मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर समझते रहे, लेकिन श्रद्धालु मानने के लिए तैयार नहीं हुए. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो की पुष्टि ग्लोबल भारत टीवी नहीं करता है. 

खिंचे बाल और की अभद्रता

अशोक सबलोक की पत्नी रेनू ने आरोप लगाते हुए कहा कि दर्शन के दौरान गार्ड ने आगे बढ़ाने के लिए ढकेला और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गई. उन्होंने बाल खींचते हुए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. हम लोगों ने वृंदावन कोतवाली में इस मामले को लेकर शिकायत की है. शिकायत करके कार्रवाई को लेकर मांग की है. 

वीआईपी लेन में घुसने को लेकर हुआ विवाद

घटना के वक्त मौजूद सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि श्रद्धालुओं ने वीआईपी लेने में घुसने का प्रयास किया. मना करने पर उनके द्वारा मारपीट की गई. श्रद्धालुओं ने हम लोगों को कई थप्पड़ मारे. मंदिर की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस कर्मी ने भी बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन उसे भी धक्का दे दिया. बांके बिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने श्रद्धालुओं को हटाने को लेकर कहा था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

5 नंबर गेट से दर्शन को लेकर होता है विवाद

बांके बिहारी मंदिर में कुल पांच गेट हैं. इनमें से 2 और 3 नंबर गेट से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता है. वहीं, 1 और 4 नंबर से श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जाता है. पुजारी स्थानीय लोगों और वीआईपी के लिए 5 नंबर गेट तय किया गया है. इसी गेट से दर्शन को लेकर आए दिन श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों में विवाद होता है.

मथुरा न्यूज Mathura News banke bihari mandir बांके बिहारी मंदिर Viral Video

Description of the author

Recent News