Elvish Chum Controversy: बिगबॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कुछ बोला है जिसकी सोशल मीडिया पर जम कर फजीहत हो रही है. अब एल्विश यादव और रजत दलाल ने बिग बॉस कंटेस्टेंट चुम दरांग पर विवादित बयान दिया है. दरअसल इस पूरे सीजन में शो कि विजेता करनवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच काफी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
शो के बाद भी दोनों काफी जगहों पर साथ में नजर आ रहे हैं. जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन ये जोड़ी एल्विश यादव और रजत दलाल को खास पसंद नहीं आई है. इसीलिए रजत ने अपने शो के दौरान कमेंट कहा- चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है, नाम चुम है और गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया है. चुम किसे पसंद आती है भाई, करणवीर को पक्का कोविड था, किसी का टेस्ट इतना खराब कैसे हो सकता है?
एल्विश को भारी पड़ सकता है मजाक
एल्विश यादव ने ये कमेंट उस समय किया जब रजत दलाल उनके शो पर आए थे. इस प्रोग्राम में दोनों ने करणवीर मेहरा और चुम समेत कई लोगों का खूब मजाक डाया है. एल्विश यादव और रजत दलाल को ये मजाक भारी भी पड़ सकता है. क्योंकि चुम दरांग पर ऐसे कमेंट्स की वजह से नेटिजन्स सोशल मीडिया पर एल्विश यादव और रजत दलाल को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने लिखा है कि घटिया लोग इज्जत कमाने में बहुत समय लगता है, लेकिन इज्जत गंवाने में ज्यादा समय नहीं लगता, कुछ तो शर्म करो एल्विश यादव और रजत दलाल. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने भी लिखा है कि- ऐसा नस्लवादी एक बड़ा हारा हुआ शख्स है, जो भारतीय युवाओं के लिए सबसे खराब मिसाल पेश कर रहा है.
सिर्फ इतना ही नहीं है, कुछ लोगों ने तो इन दोनों यूट्यूबर्स के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग भी की है. बता दें कि विवादों के साथ इन दोनों का ही पुराना नाता रहा है, एल्विश यादव भी अपनी जहरीली पार्टियों की वजह से जेल की हवा खा चुके हैं तो रजत दलाल पर भी मारपीट के आरोप लग चुके हैं. जिनके बारे में उन्होंने बिग बॉस के दौरान बात भी की थी.