नई दिल्ली: अश्लील टिप्पणी मामले में इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) के सदस्यों के मुश्किलें कम होने का नाम ले रही है. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि अब इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अभी तक इस सिर्फ रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia), समय रैना (Samay Raina) और अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukhija) समेत 42 लोगों को ही समन भेजा गया था, लेकिन अब शो के सभी एपिसोड से जुड़े लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र साइबर सेल के इंस्पेक्टर यशस्वी यादव ने जानकारी दी है कि शो के सभी एपिसोड में शामिल हुए तमाम लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
बता दें कि अभद्र टिप्पणी मामले में पहले जांच के दायरे में आने वाले सभी वीडियो को हटाने का निर्देश दिया गया था. वहीं जांच पूरी होने तक शो का अकाउंट भी इनएक्टिव करने आदेश दिया गया था. जांच के दौरान साइबर अधिकारियों ने पहले उस वीडियो को हटा दिया, जिसपर विवाद हुआ था. फिर समय रैना को मामले से जुड़े सभी वीडियो को हटाने का निर्देश दिया गया था. साइबर इंस्पेक्टर ने जानकारी दी है अब तक कुल 42 लोगों को तलब किया गया है. वहीं मुख्य आरोपी के रूप में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि अबतक रघु राम, देवेश दीक्षित और एक अन्य व्यक्ति के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
उधर जयपुर में समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया सहित अन्य लोगों पर एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. जानकारी मिली है कि एफआईआर को खार पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें कि इस मामले में अभी तक खार पुलिस जांच कर रही थी. लेकिन उस थाने में अभी तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी. इस मामले में अब तक असम पुलिस, गुवाहाटी साइबर पुलिस और महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.
बताते चलें कि रणवीर इलाहाबादिया स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे. जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर अभद्र सवाल पूछ लिया. उन्होंने पूछा था, 'क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे? या फिर एक बार माता-पिता के इंटीमेट मोमेंट में उन्हें ज्वॉइन करके फिर उसके बाद कभी भी उन्हें इंटीमेट होते नहीं देखना चाहोगे?'