प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग, 20 से 25 टेंट जलकर खाक

Global Bharat 19 Jan 2025 04:41: PM 2 Mins
प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग, 20 से 25 टेंट जलकर खाक

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आग लगने की खबर मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह आग रविवार को महाकुंभ में लगी है. हालांकि जान माल का नुकसान हुआ कि नहीं अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग महाकुंभ टेंट सिटी के सेक्टर 19 में लगी है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह आग खाना बनाने वाले सिलेंडर में विस्फोट के कारण लगी. दैनिक भास्कर न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 20 से 25 टेंट जलकर खाक हो गए हैं. 

इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं. आग के चपेट में कई टेंट आ गए हैं. आग लगने की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दमकलकर्मी आग को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक आग की वजह से किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, रात 8 बजे तक करीब 32 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ नगर की यात्रा की. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शनिवार को रात 8 बजे तक 42 लाख से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.

ये आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है. पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है. महाकुंभ मेले के सेक्टर- 19 में लगी आग सेक्टर- 20 तक पहुंच गई. आसमान में धुएं का गुबार देख पूरे अफरा-तफरी मच गई. धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है. गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है. जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में ये आग करीब 20 सिलेंडरों में ब्लास्ट होने के बाद फैली है. चिंता की बात इसलिए भी है कि अभी भी महाकुंभ में लाखों लोग मौजूद हैं.

वहीं, लगभग 32 लाख तीर्थ यात्रियों ने महाकुंभ नगर की यात्रा की. इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी भी हैं. बताया गया कि अभी तक 7.72 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, ''सर्वसिद्धिप्रद: कुंभ:, सनातन धर्म के गौरव 'महाकुंभ-2025, प्रयागराज' में आज 42 लाख से अधिक एवं अब तक 7.72 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में पावन स्नान कर पुण्य के भागी बने हैं.आज पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, 10 लाख से अधिक कल्पवासियों एवं 32 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का अभिनंदन.'' 

fire at kumbh mela prayagraj fire breaks out prayagraj mahakumbh 2025

Description of the author

Recent News