बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एनडीए के उम्मीदवार राम कृपाल यादव पर अपराधियों ने गोली चलाई है. जानकारी मिली है कि घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव की है. उनपर मसौढ़ी से लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई है.
हालांकि इस हमले में वे बाल-बाल बच गए. वहीं उनके साथ कार में सवार एक समर्थक को चोट आई है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच में जुट गई है. यह खबर अपडेट की जाएगी.
रामकृपाल यादव ने बताया कि मुझे बूथ पर अवैध तरीके से एक विधायिका के घुसने की सूचना मिली थी. उसी का निरीक्षण कर लौट रहा था. इसी दौरान पिंजड़ी गांव में समर्थकों से मिलने गया था.
उन्होंने कहा कि अचानक पिंजड़ी गांव के बाहरी इलाके में ही 20 से 25 लोगों ने घेरकर हमला कर दिया. ईंट-पत्थर के अलावा फायरिंग भी की गई. गांव के एक समर्थक ने मुझे बचाने की कोशिश की. उसे बंदूक के बट से पीटा गया. मैं हमलावरों को नहीं जानता हूं. आज हमारे दो कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है.
वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ० निखिल आनंद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा- एनडीए के प्रत्याशी श्री राम कृपाल यादव पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जांच की मांग की है.
निखिल आनंद ने रामकृपाल यादव पर हमले को सुनियोजित साजिश बताया और कहा कि राजनीति में वैचारिक द्वंद्व मंजूर है लेकिन इस तरीके से हमला कर किसी को राजनीतिक तौर पर खत्म करने की कोशिश घोर निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप- प्रत्यारोप और वैचारिक एवं चुनावी मतभेद को इस तरह का खतरनाक मोड़ देना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. निखिल आनंद ने रामकृपाल यादव पर हमले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की.