नई दिल्ली: झारखंड में एक सात साल की मासूम बच्ची की हत्या और दुष्कर्म मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि पहले आरोपी ने बच्ची की हत्या की फिर उसके शव के साथ रेप किया. आरोपी की पहचान बच्ची के ही दूर के रिश्तेदार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और आस-पास के लोगों से पूछताछ की, फिर आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि बच्ची मंगलवार की शाम अपने रिश्तेदार के साथ सरहुल का मेला दिखाने गई थी. पूरी वारदात रांची के चान्हो की बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि रिश्तेदार बच्ची को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की. वहीं बच्ची ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, फिर उसकी लाश के साथ दुष्कर्म किया.
जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की ओर से जानकारी दी गई है कि बच्ची की हत्या और फिर उसके साथ रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है. सभी साक्ष्य जुटाए जाने के बाद आदलत के माध्यम से आरोपी को सख्त से सख्त से सजा दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाला सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार
बता दें कि बच्ची का शव बुधवार को एक खेत में मिला था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया था, जिसके बाद ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए थे और प्रदर्शन की बात कहकर सड़क पर उतर गए थे. हालांकि ग्रामीणों के प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और आगे जांच शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें: मंदिर में दर्शन करने गई महिला से 8 लोगों ने गैंगरेप किया और फिर...
लोग आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उतारु थे, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. मौके पर पहुंचे खलारी डीएसपी और दूसरे पुलिस अफसरों ने भीड़ को समझा-बुझाकर वापस भेजा. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे थे. इस वजह से से रांची-डालटनगंज मार्ग कई घंटों तक बाधित रहा.