बिहार में आफत बनी बारिश, ठनका गिरने से 5 लोगों की हुई मौत, 12 मई तक आंधी और बारिश के आसार

Global Bharat 09 May 2024 06:53: PM 1 Mins
बिहार में आफत बनी बारिश, ठनका गिरने से 5 लोगों की हुई मौत, 12 मई तक आंधी और बारिश के आसार

मौसम को लेकर बिहार से बड़ी खबर सामने आई है, यहां बारिश के दौरान ठनका गिरने से करीब 5 लोगों की मौत हो गई है. बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, नवादा और वैशाली में दो किशोरी समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 7 लोगों के घायल होने की भी खबर है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे में मवेशी के घायल होने की भी सूचना है.

वहीं इस बारिश से तापमान में कमी आई है और लोगों को लू के थपेड़ों से राहत मिली है. इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार के विभिन्न हिस्सों में 12 मई तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. बारिश के कारण पटना समेत अन्य जिले के अधिकतम तापमान में 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर 84 मिलीमीटर तक बारिश हुई.

बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी युक्त पुरवा हवा

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड और पश्चिम बंगाल के आसपास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बिहार के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी युक्त पुरवा हवा के कारण राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक बादल छाए रहने के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है.

दक्षिण भागों की तुलना में उत्तर में अधिक बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भागों की तुलना में उत्तरी भागों में अधिक वर्षा के आसार हैं. बुधवार को पांच डिग्री गिरावट के साथ पटना का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 37.4 डिग्री के साथ बक्सर जिला प्रदेश का गर्म स्थान रहा.

Recent News