यूपी के गाजियाबाद में बुधवार रात आगजनी की घटना में 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. मरने वालों में पति-पत्नी और बेटी समेत 5 लोग शामिल हैं. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गाजियाबाद के हाजीपुर बम्हैटा गांव की है. जानकारी मिली है कि तीन मंजिला मकान में फोम रखा हुआ था, जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी.
इस दौरान घर के लोग तेज लपटों की विजह से निकल नहीं पाए और जान गंवा बैठे. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी तरह से काबू पाया. वहीं घर की तलाशी लेने पर वहां से 2 महिला, एक पुरुष और 2 बच्चों के शव बरामद हुए. वहीं एक महिला और एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घर का मालिक इश्तयाक बताया जा रहा है, जिसका बेटा साजिद फोम का काम करता था.
मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे आग लगी थी और मकान में फोम होने की वजह से आग तेजी चारों ओर फैल गई, जिससे लोग घर के अंदर ही फंस गए. लोगों को निकालने का हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन असफलता हाथ लगी. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई.
इसी बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. वहीं गली संकरी होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम 2 घंटें बाद घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान आग को तो बुझा लिया गया लेकिन, सभी लोगों की जान नहीं बच सकी. फायर ब्रिगेड की टीम ने घर से कुल 5 शव बरामद किए और दो लोगों को जिंदा बाहर निकाला, जिसकी स्थिति गंभीर है.
वहीं घटना को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि घटना में 1 महिला और 1 बच्चे को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा है कि 5 शव बरामद किए हैं और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है. लोगों का कहना है कि घर में फोम रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से भड़की, फिर भी आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.