नई दिल्ली: तमिलनाडु के होसूर जिले में नाबालिग लड़की से शादी का एक अजीब मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि यहां लड़की के परिजनों ने मिलकर 14 वर्षीय नाबालिग की शादी करा दी. वहीं जब नाबालिग ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया, तो उसका पति जबरदस्ती उसे गोदी में उठाकर ले जाने लगा. नाबालिग चिल्लाती रही, लेकिन उसका पति उस गोदी में उठाकर चलता रहा. घटना का वीडियो वायरल होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पति सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी.
A 14-year-old girl was forced into marriage with a 29-year-old man in a remote village near #Bengaluru, #Karnataka. This came to light when a video of the girl being dragged away from her relative's house went viral.
— Hate Detector ???? (@HateDetectors) March 7, 2025
The girl, hailing from the hamlet of #Thimmattur in the… pic.twitter.com/KlUFfohnjM
पूरी घटना तमिलनाडु के होसूर के पास अंचेट्टी तालुक में स्थित तोट्टामंजू पहाड़ी गांव की है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, लड़की थिम्मत्तूर नामक एक छोटे से गांव की निवासी है, जो सातवीं तक पढ़न के बाद घर में ही रह रही थी. इस बीच परिजनों ने 3 मार्च को उसकी शादी 29 वर्षीय मजदूर माधेश से करा दी. माधेश बेंगलुरू का रहने वाला है. इस शादी में सबसे अधिक हाथ लड़की की मां का था.
शादी के बाद उसने अपने माता-पिता से कहा कि उसे शादी ठीक नहीं लगती, इसलिए वह पति के साथ ससुराल नहीं जाएगी. इसके बाद मधेश और उसके बड़े भाई ने लड़की उठाकर ले जाने का फैसला किया. लड़की जोर-जोर से चिल्लाती रही लेकिन दोनों दोनों एक नहीं सुनी और उसे उठाकर ले गया. इसी बीच स्थानीय लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
पोस्ट वायरल होते ही अधिकारियों के हाथ-पैर फूलने लगे कि आखिर इतने सख्ती के बावजूद बाल विवाह जैसी वारदातें कैसे हो रही है. मामले में महिला पुलिस ने लड़की दादी से शिकायत दर्ज करवाई और आरोपी माधेश, उसका बड़ा भाई मल्लेश और लड़की मां को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी उसके कब्जे से छुड़ा लिया.