बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तड़के सुबह बीजेपी के पूर्व ब्लाक प्रमुख की निर्मम हत्या हो गई. कार्यालय के अंदर बेड पर खून से खून से शना हुआ उनका शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना के बाद मौके में पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. आपसी रंजिश में हत्या मानकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, जल्द खुलासा करने की बात कह रही है. बुलंदशहर के जाहिदपुर कला गांव के रहने वाले विनोद चौधरी उम्र 49 वर्ष अपने कार्यालय में रविवार की रात्रि में सोने के लिए रूम में गए थे. सोमवार की सुबह उनका बेड पर खून से लथपथ शव मिला है. उनकी गला रेतकर हत्या की गई है.
हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से पूरे घर को सील कर दिया है. फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है. हत्या करने के बाद कातिल कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उठा ले गए. घटना के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण किया. वहीं, गहनता के साथ जांच की.
विनोद चौधरी खुर्जा और जेवर ब्लॉक से प्रमुख रह चुके हैं. इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज थे. पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या की गई है. फिलहाल हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. पूर्व ब्लॉक के बड़े भाई सुधीर ने बताया कि अक्सर भाई कार्यालय पर ही रहते थे. ज्यादा समय यहीं पर गुजारते थे. उनका परिवार दिल्ली में रहता है.