पूर्व CM मनोहर लाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, तीसरी बार जीत का किया दावा

Global Bharat 16 Aug 2024 08:45: PM 2 Mins
पूर्व CM मनोहर लाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, तीसरी बार जीत का किया दावा

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव को चुनाव की तरह लेना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा इस चुनाव को पूरी गम्भीरता से लड़ेगी और तीसरी बार जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस ने सिर्फ जातिगत राजनीति की है हरियाणा की जनता अब इससे उपर उठकर सोचेगी.

यह भी पढ़ें- नायब सिंह सैनी ने ऐसा क्या किया, चुनाव से पहले ही विपक्ष के उड़ गए होश!

करप्शन, क्राइम और कास्ट की राजनीति को हम खत्म कर देगें ये हमने पहले भी कहा था. कांग्रेस हमारे सामने कहीं नहीं है. कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने जनता को खूद से दूर किया है और अब जनता इनको सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि एक मुख्य समाज को छोड़कर कांग्रेस ने सबको दूर कर दिया है.

यह भी पढ़ें- 50 लाख परिवारों को मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेंडर: CM नायब सिंह सैनी

इससे पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया था कि उसके पास 36 बिरादरी का समर्थन है, उसी बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीएम ने कहा कि हमने 2014 में एक हरियाणा एक हरियाणवी की बात की थी और वही बात हम दोबारा कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस समय हमने 3 सी को भी समाप्त करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि तीन सी का मतलब करप्शन, क्राइम और कास्ट पॉलिटिक्स है और इस बार भी हमारा मुद्दा वही रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव को चुनाव की तरह ही लेना चाहिए.

बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 4 अक्टूबर को कराई जाएगी. चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि अधिसूचना पांच सितंबर को जारी होगी और नामांकन 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे, नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी. उक्त जानकारी चुनाव आयोग की तरफ से दी गई है.

जानने योग्य बातें ये भी है कि हरियाणा के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 95 लाख महिला वोटर्स हैं. चुनाव को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता की एक ही आवाज है कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बने. सीएम सैनी ने कहा कि चुनाव आयोग की घोषणा का हम स्वागत करते हैं और हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Recent News