नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानुपर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां होली पर मिलने के बहाने दोस्त के घर आए पांच आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने पहले दोस्त को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया, फिर उसकी पत्नी को जबरदस्ती उठाकर खेत में ले गया और गैंगरेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि कानपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में राहुल निषाद उर्फ बाजीगर, उसका भाई सुनील, भोला, अरुण निषाद और गोविंद कुशवाहा होली पर अपने दोस्त के यहां गए थे. होली खेलने के बाद सभी ने मिलकर दोस्त और उसके मकान मालिक के बेटे को जमकर शराब पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गए. इसके बाद आरोपी उसकी पत्नी के साथ गंदी हरकत करने लगे.
पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो पहले तो उन्होंने छोड़ दिया. फिर अंधेरा होते ही पीड़िता को जबरदस्ती खेत में उठा ले गए. जहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. इसके बाद आरोपी महिला को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. होश आने पर महिला किसी तरह घर पहुंची और जब उसका पति उठा तो उसने सारी बातें बताई. जिसके बाद पीड़िता पति के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
महाराजपुर थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने जानकारी दी है कि गैंग रेप के आरोप में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल करा लिया गया है. साथ ही महिला के मजिस्ट्रेट बयान भी जल्द दर्ज कराए जांगे. पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया है.