नई दिल्ली: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के ऊना शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तीन क्रूर लोगों ने एक विधवा महिला को 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा और दो बार गैंगरेप किया. जाते समय उन्होंने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे. शुरू में महिला डर के मारे चुप रही, लेकिन जब पेट में तेज दर्द होने लगा तो परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों को सारी बात बताई, तो पूरा राज खुल गया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे घर तक छोड़ने का झूठा वादा करके लिफ्ट दे रहे थे. फिर वे उसे सुनसान जगह ले गए और बारी-बारी से रेप किया. इतना ही नहीं, वे उसे जबरन एक आरोपी के घर भी ले गए और वहां फिर से वही घिनौना काम दोहराया. यह वारदात पिछले हफ्ते हुई.
नवबंदर मरीन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एमएन राणा ने बताया कि मंगलवार को ऊना के सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई इस महिला की उम्र करीब 35-40 साल है. वह मजदूरी करके गुजारा करती है और उसके पति की मौत 10 साल पहले हो चुकी है. पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टरों ने जांच की, तो बलात्कार के निशान मिले. अस्पताल ने मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) दर्ज किया और तुरंत पुलिस को खबर दी.
महिला की शिकायत के मुताबिक, एक हफ्ते पहले वह मांडवी चेकपोस्ट से अपने गांव पैदल जा रही थी. तभी दो बाइकों पर सवार तीन मछुआरे उसके पास रुके. उन्होंने गांव तक छोड़ने का बहाना बनाया. महिला मान गई. रास्ते में वे उसे जंगल जैसी सुनसान जगह ले गए और बारी-बारी से रेप कर लिया. फिर वे उसे एक आरोपी के घर घसीट ले गए, जहां 24 घंटे बाद फिर से गैंगरेप किया. आखिरकार घर छोड़ते समय धमकाया कि मुंह खोला तो जान से हाथ धो बैठेगी.
पुलिस ने तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. आरोपी स्थानीय मछुआरे हैं. इंस्पेक्टर राणा ने कहा कि कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं और जल्द गिरफ्तार कर लेंगी. पीड़िता की पहचान गुप्त रखी गई है, जैसा सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश हैं.यह घटना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गुजरात दौरे से ठीक पहले हुई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मुर्मू गुरुवार शाम गुजरात पहुंचेंगी और तीन दिनों का दौरा करेंगी. इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.