नई दिल्ली: नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार, 9 सितंबर को हुई हिंसक घटना के दौरान गाजियाबाद की एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. गाजियाबाद के ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोल की पत्नी राजेश गोल अपने पति के साथ नेपाल घूमने गई थीं, तभी दंगाइयों ने उनके ठहरने वाले हयात होटल में आग लगा दी. आग लगने के बाद सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और पर्यटकों को बचाने के लिए रस्सियों का इस्तेमाल किया.
सुरक्षित उतरने की कोशिश करते हुए राजेश गोल का हाथ फिसल गया और वे गिर पड़ीं, जिससे उनकी मौत हो गई. उनका पति रामवीर सिंह गोल फिलहाल नेपाल के टीचर इंस्टीट्यूट मेडिकल सुविधा में भर्ती हैं. परिवार के सदस्यों ने बताया कि शव पिछले दो दिनों से अस्पताल में ही रखा हुआ है और पोस्टमॉर्टम अभी तक नहीं हुआ.
दंपति के बेटे ने मीडिया पर्सन्स से कहा, "हम लगातार दूतावास से संपर्क में हैं. हम अब सीमा तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और सड़क मार्ग से भारत लौटेंगे. उम्मीद है कि कल सुबह तक गाजियाबाद पहुंच जाएंगे." गाजियाबाद के घर पर रिश्तेदारों और पड़ोसियों का जमावड़ा लगा हुआ है, जो इस अचानक नुकसान पर शोक मना रहे हैं. परिवार राजेश गोल के शव के नेपाल से लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.