गिरिराज सिंह ने कहा- ओवैसी में आ गया है जिन्ना का जिन्न, बिहार में होना चाहिए विरोध

Global Bharat 25 May 2024 07:05: PM 1 Mins
गिरिराज सिंह ने कहा- ओवैसी में आ गया है जिन्ना का जिन्न, बिहार में होना चाहिए विरोध

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर बात करते हुए पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी वो नेता हैं जो भारत को 1947 की स्थिति में लाना चाहते हैं, ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है... बिहार में उनका विरोध होना चाहिए. 

गिरिराज सिंह ने कहा कि वह (ओवैसी) ऐसे नेता हैं जिनके भाई कहते हैं कि वह 15 मिनट में हिंदुओं का सफाया कर देंगे. बिहार में उनका विरोध होना चाहिए.

पटना में गिरिराज सिंह ने कहा कि हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी मर्तबा देश के प्रधानमंत्री न बनें, लेकिन अब ये देश को तय करना है. दरअसल बिहार के आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी को 400 सीटों पर जिताएं फिर मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे.

इस पर पटना में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि वो (अमित शाह) सबका आरक्षण खत्म कर देंगे. संविधान खत्म कर देंगे. ये सब उनके इरादे हैं.

 

Recent News