मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में एक कांस्टेबल पर एक लड़की ने शोषण का गंभीर इल्जाम लगाया है, जो कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन में पहले तैनात रहे कांस्टेबल विवेक चौधरी पर युवती ने नशे वाली ड्रिंक पिलाकर बलात्कार करने और फिर हरियाणा के किसी अपराधी के जरिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप ठोका है.
लड़की ने मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा को चैट संदेश, आवाज रिकॉर्डिंग और वॉइस नोट्स जैसे प्रमाण सौंपे हैं. शिकायत पर आरोपी को विभागीय जांच के लिए लाइन अटैचमेंट पर भेज दिया गया, और इसकी तफ्तीश सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना को सौंप दी गई. लड़की के मुताबिक, अगस्त 2024 में उसके भाई को ब्रह्मपुरी थाने में किसी जरूरी काम से जाना पड़ा. वहां विवेक चौधरी ने बहाने बनाकर भाई से उसका फोन नंबर हासिल कर लिया.
फिर धीरे-धीरे वह लड़की से संपर्क साधने लगा. बातचीत बढ़ी, तो कांस्टेबल ने नकली मोहब्बत का जाल बिछाया और नौकरी लगवाने का लालच भी दिया. 14 सितंबर को विवेक ने फोन करके उसे सदर इलाके के एक ढाबे पर बुलाया. वहां उसने कोल्ड ड्रिंक सर्व की, जिसे पीते ही लड़की को गिड़गिड़ाहट होने लगी. फिर वह उसे नजदीकी एकांत कमरे में ले जाकर शारीरिक शोषण कर बैठा.
विरोध पर आरोपी ने प्यार-विवाह का बहाना बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की.कुछ दिनों बाद जब लड़की ने विवाह की मांग दोहराई, तो विवेक ने साफ मना कर दिया. पुलिसवालों से शिकायत की धमकी पर उसने हरियाणा के एक गुंडे को फोन करवाकर धमकवाया. अपराधी ने हत्या की चेतावनी दी और केस न करने के लिए दबाव डाला.
10 अक्टूबर को पीड़ित अपने वकील संग एसएसपी दफ्तर पहुंची और आरोपी के खिलाफ डिजिटल प्रमाण पेश किए. डॉ. विपिन ताड़ा ने फौरन कदम उठाते हुए विवेक को लाइन हाजिर किया. जांच सीओ सौम्या अस्थाना को मिली, और पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो गई. सीओ का कहना है कि पहले इसकी दो जांचें हो चुकी हैं, जहां लड़की ने खुद लिखित में कार्रवाई न करने की बात कही थी. लेकिन अब नए प्रमाणों और बयान के साथ मामला अलग है.
सोमवार को आरोपी और पीड़िता के बयान लेने का प्लान है, उसके बाद कानूनी कदम तय होंगे. बताया जाता है कि विवेक पहले ब्रह्मपुरी में था, फिर कंकरखेड़ा थाने में ट्रांसफर हो गया. अब वह सीओ दौराला के साथ सहायक की भूमिका में तैनात है. पूरा मामला मेरठ पुलिस के रडार पर है, और दिए गए इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की फॉरेंसिक जांच की संभावना है. एसएसपी ने कहा कि अपराध साबित होने पर कड़ी अनुशासनिक और आपराधिक कार्रवाई होगी.