इश्क में इंसान कब आम से फिल्मी बन जाए ये किसी को पता नहीं होता. 1975 में एक फिल्म आई थी. जिसका नाम था शोले. उसमें बसंती से शादी करने के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़ जाता है.. आज फिर एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन दोनों में फर्क है. वहां वीरू टंकी पर चढ़ा था मौसी को मनाने के लिए. लेकिन यहां खुद बसंती ही पानी की टंकी पर चढ़ गई है. अपने घर वालों को मनाने के लिए.
In a high-voltage drama, a young girl caused a major commotion, when she climbed a water tank to protest her family’s refusal to let her marry her sister’s brother-in-law on Tuesday (January 21) in #UttarPradesh's #Budaun. The incident was caught on camera and the video of the… pic.twitter.com/V67VOtLVLJ
— Hate Detector ???? (@HateDetectors) January 22, 2025
दरअसल. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बदायूं से है. जहां बताया जा रहा है कि पूरा मसला थाना मूसाझाग क्षेत्र के सराय पिपरिया गांव का है. जहां से पुलिस को फोन जाता है कि जल्दी यहां आइये. बड़ा बवाल हो गया है. पुलिस भी आनन फानन में पूरी तैयारी के साथ पहुंचती है. लेकिन जैसे ही पुलिस की टीम गांव में पहुंचती है तो वहां का नजारा देख कर उनका सिर चकरा जाता है. यहां एक लड़की पानी की टंकी पर चढ़ी हुई थी.
जब लड़की के टंकी पर चढ़ने का कारण पूछा तो पता चलता है कि वो एक लड़के से प्रेम करती है. लेकिन घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं हैं. बेचारी लड़की काफी समय से घर वालों को शादी के लिए मना रही थी. लेकिन वो शादी करने के लए राजी ही नहीं थे. आखिर में जब कोई रास्ता नहीं बचता तो ये लड़की पानी की टंकी पर ही चढ़ जाती है. पुलिस पूरी जानकारी निकालती है तो एक और खुलासा होता है कि लड़की अपनी बड़ी बहन के देवर के साथ शादी करना चाहती थी. लेकिन कोई शादी के लिए राजी नहीं था.
लगातार पुलिस इस लड़की को नीचे उतरने के लिए समझाती है. लेकिन वो किसी की भी बात मानने के लिए राजी नहीं होती. लड़को को केवल अपनी शादी की सहमति चाहिए थी. एक घंटे से भी ज्यादा देर तक ये हाई वोल्टेड ड्रामा चलता रहा. लड़की रुक रुक कर जाने देने की धमकी देती रहती है. पुलिस के भी लाख मिन्नतें करने के बाद भी ये लड़की नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं होती. गांव के लोग भी समझाते रहे लेकिन लड़की समझने के लिए तैयार नहीं थी.
इसी बीच पुलिस और कुछ ग्रामीण ने एक तरकीब सुझाई. लोगों ने लड़की को बातों में उलझाया. एक तरफ वो लोग उससे बातें करते रहे. दूसरी तरफ कुछ लोग उसे उतारने के लिए टंकी की छत पर पहुंच गए. जहां से बड़ी मुश्किलों से हाथ पैर पकड़ कर लड़की को नीचे उतारा जाता है. तब कहीं जाकर मामला शांत होता है. हालांकि मामला तो शांत हो गया, लेकिन लड़की अभी जिद पर अड़ी है.
लोगों की मानें तो लड़की टंकी से नीचे आने के बाद भी यह कह रही थी कि उझानी थाना क्षेत्र के एक गांव में उसकी बहन का देवर है. वो उससे प्रेम करती है उसी के साथ शादी करना चाहती है लेकिन परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं है. पुलिस ने लड़की को समझा बुझाकर परिवार के सुपुर्द कर दिया. मूसाझाग इंस्पेक्टर का कहना है कि लड़की प्रेम प्रसंग के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गई थी उसे समझा बुझाकर परिवार के सुपुर्द कर दिया है.