नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के खेड़ाहेलू गांव में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. सोमवार, 28 अप्रैल 2025 की देर रात, 18 वर्षीय लवकुश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका के पिता अनिल कुमार यादव पर लगा है. पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है. घटना की जानकारी मंगलवार को चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने दी.
पुलिस के अनुसार, लवकुश मूल रूप से औरैया जिले का रहने वाला था और अपनी बहन के घर खेड़ाहेलू गांव में रह रहा था. सोमवार रात करीब 11 बजे, वह अपनी प्रेमिका राखी से मिलने उसके घर गया. वह प्रेमिका के घर की दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों से चढ़ रहा था, तभी अनिल ने उसे देख लिया. गुस्से में आकर अनिल ने लवकुश पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लवकुश को खून से लथपथ अनिल के घर के पास पड़ा पाया.
लवकुश के जीजा ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके आधार पर अनिल को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि अनिल के पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया, जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था. लवकुश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है.
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. लवकुश के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि उन्हें अनिल के परिवार से खतरा महसूस हो रहा है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया है. चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग हत्या का मुख्य कारण प्रतीत होता है. अनिल ने अपनी बेटी और लवकुश के रिश्ते का विरोध किया था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.
पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी. यह घटना प्रेम-प्रसंग से जुड़े अपराधों पर एक बार फिर समाज और प्रशासन का ध्यान खींच रही है.