गरबा आयोजन में लड़कियों से छेड़खानी, 2 पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी चोटिल, गाड़ी क्षतिग्रस्त

Amanat Ansari 01 Oct 2025 12:39: PM 1 Mins
गरबा आयोजन में लड़कियों से छेड़खानी, 2 पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी चोटिल, गाड़ी क्षतिग्रस्त

नई दिल्ली: बीकानेर जिले में देर रात एक गरबा कार्यक्रम के बीच अचानक तनाव भड़क उठा, जब कुछ लड़कों ने वहां मौजूद लड़कियों से अभद्रता की कोशिश की. इससे आयोजकों और उन लड़कों के बीच झड़प हो गई, जो धीरे-धीरे हाथापाई और पत्थर फेंकने तक पहुंच गई. इस सबमें स्थानीय पुलिस के सिटी डीएसपी समेत कई जवान घायल हो गए, जबकि आसपास के इलाकों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लगभग छह संदिग्धों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. यह हंगामा नया शहर थाने के अंतर्गत आने वाले बेनीसर बाड़ी इलाके में हो रहा गरबा समारोह के दौरान हुआ. रात गहराने पर कुछ नौजवानों ने लड़कियों को छेड़ने की कोशिश की, जिस पर आयोजक भड़क उठे. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लात-घूंसे चले और कुछ लोगों ने पत्थर चलाना शुरू कर दिया.

खबरों के मुताबिक, यह हिंसा इतनी तेज थी कि आस-पास के मकानों पर भी पत्थर बरसाए गए. सिटी सीओ श्रवण दास सहित कई पुलिस वाले चोटें खा बैठे. हिंसा की आग बुझाने के लिए इलाके में भारी भीड़ जुट गई, जिससे हालात और बिगड़ने लगे. सूचना पाकर स्थानीय विधायक जेठानंद व्यास फौरन मौके पर पहुंचे, क्योंकि उनका निवास स्थान भी ठीक पास ही है. उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर समझाया कि शांति बनाए रखें और मामला हाथ से बाहर न जाने दें.

इसके अलावा, हिंसा के दौरान पुलिस की एक जीप का शीशा चकनाचूर हो गया, जबकि अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ जारी है. स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को काबू में रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ते तैनात कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: बहन बना हिंदू महिला से शादी, नाम बदलवाया, फिर एक दिन लटकी मिली लाश, आरोपी मुस्लिम के घर चला बुलडोजर

यह भी पढ़ें: बीच मीटिंग में एक-एक कर अपने कपड़े उतारने लगी महिला, सब रह गए दंग, वीडियो वायरल...

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया की फ्लाइट में भाजपा विधायक के साथ मारपीट करने वाला यात्री समद अली कौन है?

molestation Garba Bikaner Garba molestation bikaner garba

Recent News