नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जुड़े गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि राकेश प्रताप सिंह के साथ दिल्ली से लखनऊ आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने अभद्र व्यवहार किया. यह घटना 30 सितंबर को फ्लाइट नंबर AI-837 के दौरान हुई, जहां विधायक सीट नंबर 4E पर मौजूद थे. उनके पड़ोसी सीट 4D पर बैठे यात्री मोहम्मद समद अली ने उड़ान में देरी के चलते अचानक चिल्लाना शुरू कर दिया और अपशब्दों का प्रयोग किया.
जब विधायक सहित अन्य यात्रियों ने इसकी नाराजगी जताई, तो आरोपी ने राकेश प्रताप सिंह पर हाथ उठा दिया और धक्का-मुक्की कर दी. विमान के स्टाफ को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा, जिसके बाद समद अली को पीछे की ओर शिफ्ट कर दिया गया.
हालांकि, वह वहां भी असभ्य भाषा इस्तेमाल करता रहा. फ्लाइट के लखनऊ पहुंचने पर विधायक ने सरोजनीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया.
समद अली, जो फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के रज्जीपुर गांव के निवासी हैं, को हिरासत में ले लिया गया और BNSS की धारा 170, 135 तथा 126 के अंतर्गत चालान प्रक्रिया पूरी की गई. अधिकारी जांच जारी रखे हुए हैं. बता दें, राकेश प्रताप सिंह ने हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का समर्थन किया है, जिसके कारण वे राजनीतिक रूप से चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.